Desi Jugaad: ऊँचे से ऊँचे पेड़ से भी ढेर सारे आमों को चुटकियों में तोड़ने का शख्स ने लगाया 1 no. जुगाड़…

Desi Jugaad: ऊँचे से ऊँचे पेड़ से भी ढेर सारे आमों को चुटकियों में तोड़ने का शख्स ने लगाया 1 no. जुगाड़… वीडियो देख लोगों ने कहा वाह-वाह।

Desi Jugaad

दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के अनोखे जुगाड़ वीडियो वायरल होते हैं। कई किसान अपने कामों को आसान बनाने के लिए तरह-तरह के खुरापाती दिमाग लगाकर जुगाड़ बना लेते हैं। साथ ही इससे उनकी काफी ज्यादा मदद भी हो जाती है और वह दुनिया वालों को हैरान कर देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान भाई ने एक जबरदस्त जुगाड़ लगाकर आम तोड़ने का ऐसा बंदोबस्त किया जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए और इस पर विश्वास भी नहीं कर पा रहे हैं। आईए देखते हैं शख्स का धांसू जुगाड़।

शख्स ने लगाया 1 no. जुगाड़

दोस्तों वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं। कैसे शख्स ने आम तोड़ने का जबरदस्त जुगाड़ बताया है। शख्स ने एक पाइप से और दो ढक्कनों की मदद से इस जुगाड़ को बनाया है। साथ ही इन तीनों चीजों को जोड़कर शख्स ने एक बास के डंडे के साथ बांध दिया है और पीछे एक कील ठोकती है जिसके बाद इस पाइप के जरिए वह ऊंचे से ऊंचे पेड़ से आम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस पाइप की मदद से आप एक ही बार में 4 से 5 आम आसानी से तोड़ सकते हैं।

वीडियो देख लोगों ने कहा वाह-वाह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस जुगाड़ की काफी ज्यादा तारीफों के पुल बांध रहे हैं। साथ ही लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों को भी खूब शेयर कर रहे हैं और किसान भाई भी इस जुगाड़ से काफी ज्यादा इंप्रेस हुए हैं और शख्स के इस जुगाड़ को अपने घर पर भी अपना रहे हैं जिससे वह भी ऊंचे से ऊंचे पेड़ से आम या फिर कोई भी फल आसानी से तोड़ पा रहे हैं और यह जुगाड़ अन्य किसान भाइयों के भी काफी ज्यादा काम आ रहा है।

देखें Video

Desi Jugaad

यह भी पढ़ें जी हाँ! शख्स ने कमाल के जुगाड़ू दिमाग से बना डाला भैंसों का शावर, अब पानी की बचत के साथ भैंस देगी ढेर सारा दूध…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।