Jugaad Video: खेत की रखवाली करने का A.One जुगाड़, चिड़िया, बंदर, मोर कोई भी नहीं करेगा फसल खराब करने की हिम्मत…

Jugaad Video: खेत की रखवाली करने का A.One जुगाड़, चिड़िया, बंदर, मोर कोई भी नहीं करेगा फसल खराब करने की हिम्मत…

Jugaad Video

दोस्तों कई किसान भाई अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए और अपने कामों को बड़ी ही आसान तरीके से पूरा करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं। साथ ही इन जुगाड़ को देखकर दुनिया वाले हैरान रह जाते हैं। हाल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने खेत की रखवाली करने के लिए एक ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर सभी इंडियन फार्मर हैरान रह गए हैं।

साथ ही लोग शख्स की बहुत ही ज्यादा तारीफें भी कर रहे हैं। यह जुगाड़ बनाना आसान बात नहीं थी और इस जुगाड़ को बनाने के लिए ऐसा दिमाग लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है। आईए देखते हैं कैसे शख्स में यह जुगाड़ इतनी आसानी से लगा लिया और खेतों को जंगली जानवरों से बचा लिया।

खेत की रखवाली करने का A.One जुगाड़

शख्स ने इस जुगाड़ को बनाने में कई चीजों का इस्तेमाल किया है। आपको यह यंत्र एक आदमी की आकृति में नजर आएगा जो खत में रात को रखवाली करता है साथ ही शख्स ने इसमें एक मोटर लगाई है और मोटर के नीचे एक और बैटरी लगाई है जिससे यह यंत्र चल पा रहा है। दोस्तों यह जुगाड़ अन्य किसान भाइयों के भी बहुत ही ज्यादा काम आने वाली चीज है।

जिस शख्स ने बहुत ही कम खर्चे में तैयार कर लिया है और खेत की रखवाली करने की झंझट खत्म करती है जिससे जंगली जानवर भी आपकी खेतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

वीडियो देख खुश हुआ किसान भाई का मन

दोस्तों सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को देखकर शख्स की बहुत ही ज्यादा तारीफ के पूल बाँध कर रहे हैं और इस वीडियो पर तरह-तरह की अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो अन्य किसान भाइयों के भी बहुत ही ज्यादा काम आ रहा है जिससे वह भी यह जुगाड़ अपने खेतों पर अपना रहे हैं और जंगली जानवरों से अपने खेतों की रखवाली कर पा रहे हैं।

देखें Video

यह भी पढ़ें Kisaan ka Jugaad: 0% खर्चे के बीज बोने का ऐसा जुगाड़ देख लोग हुए दीवाने, किसान भाई ने खुरापाती दिमाग लगाकर सिर्फ 3 चीजों से बनाया कमाल का बह्रमास्त्र

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।