Jugaad Video: अरे वाह! किसान भाई ने मात्र 150 रुपए में बनायी कमाल की जुगाड़ू नाव, वीडियो देख लोग हुए फिदा…
Jugaad Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसान भाई कई तरह-तरह के दमदार जुगाड़ लगाकर अपने कामों को आसान बना लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग किसान भाई के तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस किसान भाई ने पानी में चलने वाली नाव का आविष्कार कर दिया है, आईये देखते है पूरा वीडियो।
किसान भाई ने मात्र 150 रुपए में लगाया जुगाड़
किसान भाई ने ये नाव 150 रुपए में बना डाली है इस नाव को अन्य नाव को की तरह चक्कू की सहायता से चलाया जाता है, किसान ने वीडियो में बताया है की इस जुगाड़ू नाव को उसने कैसे तैयार किया है उसने चार बड़ी साइज की बोतले लगाई है और जियर पानी पीछे शेप देकर शख्स ने लगाया है और एक चेयर बीच में लागई है फिर एक किसान इस नाव को चक्कू से चलाता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है फिर आप देख सकते है कैसे शख्स का ये तगड़ा जुगाड़ काम कर रहा है।
जुगाड़ देख लोग हुए फिदा
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद कई लोग इस जुगाड़ को अपना रहे है और इस जुगाड़ से काफी ज्यादा खुश हुए है, किसान भाई का ये जुगाड़ अब पूरी दुनिया में फेमस होते चले जा रहा है लोग इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो को शेयर कर रहे है और इस पर अच्छे-अच्छे कमैंट्स कर रहे है।