Jugaad Video: ना कोई मशीन, ना कोई बड़ा खर्चा, शख्स ने दिखाया फ्री में गन्ने का जूस निकालने का 1 no. जुगाड़…

Jugaad Video: ना कोई मशीन, ना कोई बड़ा खर्चा, शख्स ने दिखाया फ्री में गन्ने का जूस निकालने का 1 no. जुगाड़…

Jugaad Video

सोशल मीडिया के इस दुनिया में कई किसान भाई तरह-तरह के अतरंगी जुगाड़ लगाकर लोगों की तारीफों को बटोर लेते हैं। हाल ही में एक किसान भाई ने बहुत ही ज्यादा अच्छा और बेहतरीन जुगाड़ लगाया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई है। गन्ने के जूस को निकालने का जुगाड़ बताया है जिसमें ना ही किसी प्रकार का खर्चा हुआ है और ना ही किसी मशीन की आवश्यकता लेनी पड़ी है। इस जुगाड़ से आप आसानी से अपने घर पर ही गन्ने का जूस निकाल सकते हैं। आप जितने चाहे गाने का जूस आसानी से इस जुगाड़ से निकाल सकते हैं, आईए देखते हैं शख्स का शानदार जुगाड़।

ना कोई मशीन, ना कोई बड़ा खर्चा

शख्स ने वीडियो में बताया है क्या उसने लकड़ी का एक बड़ा सा डठल लिया है और उसे मशीन से बीच से काट दिया है फिर उसने बीच में एक बास की लकड़ी लगाई है और एक डब्बे के आकार का टीन लगाया है जिसके बाद शख्स एक गन्ना लेता है और आगे वीडियो में उसे गन्ने का जूस निकाल कर दिखाता है यह वीडियो किसान भाइयों के काफी ज्यादा काम की है जिसके बाद वह भी आसानी से अपने घर पर ही की बिना किसी और खर्च के गन्ने का जूस निकाल सकते हैं।

जुगाड़ देख लोग हुए दीवाने

सोशल मीडिया की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा शेयर कर रहे हैं और अपने दोस्त और परिचितों से इस मशीन पर चर्चा भी कर रहे हैं। इस गन्ने के जूस की मशीन को देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इस गन्ने के जूस की मशीन को बनाने में ना ही किसी प्रकार की मेहनत लगी है और ना ही किसी प्रकार का कोई खर्चा हुआ है।

जिसके बाद लोग इस जुगाड़ से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हुए हैं। यह जुगाड़ लोगों के बहुत ही ज्यादा काम आने वाला जुगाड़ है। जिसके पास लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है और शख्स का यह जुगाड़ अब पूरी दुनिया में मशहूर होता चला जा रहा है।

देखें Video

यह भी पढ़ें Jugaad Video: खेत की रखवाली करने का A.One जुगाड़, चिड़िया, बंदर, मोर कोई भी नहीं करेगा फसल खराब करने की हिम्मत…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।