इस लेख में आपको गर्मी में पौधों को गर्मी से बचाने के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें एक ऐसा जुगाड़ बताया गया है जो मात्र 30 पैसे में काम करेगा और लाखों की फसल बचाएगा।
मई-जून की गर्म हवाओं से बचा रहेगा पौधा
गर्मी में कई फसलें उगाई जाती हैं, कुछ लोग अनाज की खेती करते हैं तो कुछ लोग सब्जियों की, लेकिन पौधों को गर्म हवाओं से बचाना एक चुनौतीपूर्ण काम है। अगर गर्मी में लू बहुत तेज चलती है, तो पौधों को नुकसान हो सकता है। वहीं कुछ लोग खरपतवार की समस्या से छुटकारा पाने और मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए अगर आपने भी मल्चिंग का इस्तेमाल किया है और पौधे लगाए हैं, तो आइए हम आपको 30 पैसे का जुगाड़ बताते हैं। जिससे गर्म हवा पौधों को छू नहीं पायेगी।
पौधे लगाने के बाद कॉफी कप का जुगाड़
अगर आप सब्जियों की खेती कर रहे हैं, तो पौधों को बचाना बहुत जरूरी है क्योंकि गर्मी की वजह से पौधे झुलस जाते हैं, जिससे नुकसान होता है, इसीलिए सोशल मिडिया पर indianfarmer की ओर से एक जुगाड़ बताया गया है, जो बहुत सस्ता है और लाखों की फसल बचाता है। उन्होंने बताया कि आप कोई भी फसल लगाने के दूसरे दिन कॉफी कप लगा सकते हैं।
कप को पौधों के ऊपर रखें लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कॉफी कप के निचले हिस्से को काटना होगा यानी उसका निचला हिस्सा हटाकर उसे पौधे के ऊपर रखना होगा, इससे पौधा ऊपर से निकला रहेगा लेकिन साइड से ढका रहेगा।

जिससे मल्चिंग से निकलने वाली गर्म हवा से पौधे सुरक्षित रहेंगे क्योंकि लोग पन्नी से मल्चिंग करते हैं, गर्मियों में प्लास्टिक से गर्म हवा गुजरती है जिससे पौधे सूख भी जाते हैं, चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप 10000 पौधे लगा रहे हैं तो उनमें कॉफी कप डालने में कितना खर्च आएगा।
इस जुगाड़ को इस्तेमाल करने में कितना खर्च आएगा
अगर आप इस जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं तो इंडियन फार्मर का कहना है कि करीब 10000 पौधे लगा रहे हैं तो इसमें 3000 रुपये के कॉफी कप लगेंगे। जिसमें उन्हें लगाने का खर्च भी आएगा। क्योंकि, आपको मजदूर लगाने होंगे तो इसके लिए भी ₹3000 खर्च हो सकते हैं, तो इस तरह से कुल खर्च ₹6000 होगा।
लेकिन यह खर्च 10000 पौधों के हिसाब से बताया गया है, अगर हम इसका इस्तेमाल ज्यादा पौधों पर करते हैं तो लागत भी बढ़ जाती है। यह जुगाड़ किसान तीन से चार साल से इस्तेमाल में है, इसलिए इस जुगाड़ को कारगर माना जा सकता है। इससे फसल को नुकसान नहीं होगा। कॉफी कप कागज वाले किसानों लेना है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













