इस लेख में आपको खेत की जमीन को समतल करने वाली मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसमें आप मशीन का नाम, कीमत और खूबियां के साथ-साथ इस पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानेंगे।
भूमि समतल करने वाली मशीन
अगर खेत की जमीन उबड़-खाबड़ / ऊंची-नीची है तो किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे सिंचाई करते समय पूरी जमीन में पानी एक समान नहीं जाता, एक जगह पानी रुक जाता है और कुछ हिस्सों तक पानी नहीं पहुंचता, इससे पानी की बर्बादी होती है और उत्पादन भी कम होता है। सिंचाई के अलावा जुताई करते समय भी दिक्कतें आती हैं। ऐसी जमीन को समतल करने के लिए आप लेजर लैंड लेवलर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। राज्य सरकार मशीन पर ₹200000 तक की सब्सिडी दे रही है।

लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी
लेजर लैंड लेवलर मशीन पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार 50% सब्सिडी दे रही है, यानी आपको 2 लाख रुपए तक अनुदान के तौर पर मिल सकते हैं, जिससे किसानों के लिए इसकी कीमत आधी रह जाएगी। लेजर लैंड लेवलर मशीन में जीपीएस तकनीक है, जिसकी मदद से यह पता चल जाता है कि खेत का कौन सा हिस्सा ऊपर है और कौन सा नीचे, जिससे ऊपरी हिस्से को काटकर उसे समतल किया जा सकता है।
लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत
लेजर लैंड लेवलर मशीन खेत की जमीन को समतल कर देगी, जिससे कई फायदे होंगे जैसे पानी की बचत होगी, जुताई में कम समय लगेगा और उत्पादन भी ज्यादा मिलेगा, लागत भी कम आएगी। इस मशीन की कीमत की बात करें तो यह 1.35 लाख रुपए से लेकर 3.50 लाख रुपए तक है, जिस पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से 50% सब्सिडी दी जा रही है।