कद्दू जैसा ही लेकिन कद्दू नहीं…150 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी, 1 एकड़ में होती 8 टन की जबरदस्त पैदावार, जाने नाम और काम

कद्दू जैसा ही लेकिन कद्दू नहीं…150 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी, 1 एकड़ में होती 8 टन की जबरदस्त पैदावार, जाने नाम और काम।

कद्दू जैसा ही लेकिन कद्दू नहीं…

आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बता रहे है जो कद्दू की एकदम कार्बन कॉपी होती है इसकी खेती बहुत लाभकारी साबित होती है। इस सब्जी की खेती में सबसे ज्यादा खास बात ये है की इसकी फसल खराब नहीं होती है क्योकि इसको हार्वेस्टिंग के बाद करीब 3 महीने तक स्टोर कर के रख सकते है। इसकी कीमत बाजार में समान्य कद्दू से कई गुना ज्यादा मात्रा में होती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है बटरनट स्क्वैश की तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे होती है।

यह भी पढ़े 800 रूपए किलो बिकता है ये विदेशी फल, 1 एकड़ में खेती से होगी छप्परफाड़ पैसों की बरसात समेत बंपर पैदावार, जाने नाम और काम

बटरनट स्क्वैश की खेती

बटरनट स्क्वैश की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी मानी जाती है अगर आप बटरनट स्क्वैश की खेती करना चाहते है तो पहले आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती में कोई परेशानी नहीं होगी और पैदावार भी बंपर होगी। आपको बता दें की इसकी खेती के लिए उचित जल निकास वाली जमीन अच्छी होती है। बटरनट स्क्वैश के पौधे बीज के माध्यम से लगाए जा सकते है इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में मिल जाएंगे। इसके बीज को 450 मिमी व्यास और 1 मीटर की दूरी पर बोना चाहिए। इसकी खेती में तरल उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 70 दिनों में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

बटरनट स्क्वैश की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि बटरनट स्क्वैश बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है इसकी कीमत बाजार में करीब 150 रूपए प्रति किलो तक होती है एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 8 टन की पैदावार होती है। आप बटरनट स्क्वैश की खेती से लाखों रूपए की बहुत शानदार कमाई आराम से कर सकते है। बटरनट स्क्वैश की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े 1 हजार रूपए किलो बिकती है ये कलयुग की संजीवनी बूटी, इसकी खेती बना देगी किसानों को लखपति 1 एकड़ में होगी बंपर पैदावार, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद