अँधेरे में तीर क्यों चलाना जब 45 दिन में 2 लाख कमाने का मिल रहा फार्मूला, ऐसे करें इस सब्जी की खेती, यहाँ समझे पूरा गणित। फिर होगी तगड़ी कमाई।
इस सब्जी की खेती में गजब की कमाई
अगर आप किसी ऐसी खेती की तलाश में है जिसमें बेहद कम खर्च करना पड़े और समय भी ज्यादा ना लगे लेकिन कमाई बढ़िया हो तो आप फूल गोभी की खेती कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे कि अगर बरसात में लगने वाले फूलगोभी की खेती आप करते हैं तो ठंडी में यह खेती मालामाल कर देगी। क्योंकि उस समय बढ़िया फूलगोभी की कीमत मिलती है, और वह डिमांड में रहती है।
आपको बता दे की कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कई ऐसे फूलगोभी की किस्म विकसित की गई है जिन्हे किसान जुलाई महीने में लगाकर फूलगोभी की खेती करके अक्टूबर में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं फूलगोभी की खेती में कितना खर्चा आएगा और इससे कमाई कितनी ज्यादा है।
कितना करना होगा निवेश ?
खेती किसानी में खर्च के साथ मेहनत भी करनी पड़ती है। तभी उन्हें बढ़िया उपज मिलती है और कमाई होती है। जिसमें अगर फूलगोभी की खेती की बात करें तो इस समय अगर किसान इसकी खेती करते हैं तो भी प्रति एकड़ मैं ही ₹50000 का खर्च बैठ जाता है। जिसके अंदर बीज, खाद, दवा और मजदूरी सब कुछ जुड़ा हुआ है। जिसमें समय की बात करें तो फूलगोभी के पौधे करीब 40 से 45 दिनों के भीतर तैयार हो जाते हैं।
लेकिन इस समय फूलगोभी की खेती में अब किसानों को ज्यादा ध्यान देना होगा। क्योंकि ज्यादा बारिश से अगर खेत में पानी ज्यादा समय के लिए रुक रहा तो फसल खराब हो सकती है और कीट से भी फसल का बचाव करना पड़ता है ,
फूलगोभी की खेती में कितना मिलेगा पैसा ?
इस समय अगर आप फूल गोभी की खेती करते हैं तो भले खर्चा और मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन इससे अच्छी खासी कमाई होगी और कम दिनों में लाखों में खेल सकते हैं। जी हां क्योंकि फूलगोभी की खेती में अगर 50000 लगा रहे हैं तो उसे ₹200000 का मुनाफा होगा। यानी की ढाई लाख की कमाई होगी, जिससे 2 लाख सीधा-सीधा बचेगा। क्योंकि एक एकड़ में ही 100 क्विंटल की पैदावार मिल जाती है और ठंड में इन फूलगोभी की बढ़िया कीमत मिलेगी।
जिससे बढ़िया कमाई होगी। आपको बता दे कि रिटेल मार्केट में ही यह गोभी 30 से ₹40 किलो के हिसाब से चली जाएगी और मंडी में भी अगर आप बेंचते हैं तो भी 20-25 रुपए कहीं नहीं गए हैं। इस तरह फूलगोभी की खेती एक मुनाफे वाली खेती है। अगर किसान कम समय में नगदी फसल की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं करना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है।