इस महीने लगा दें ये 3 सब्जियां, एक हेक्टेयर से आएंगे 10 लाख रु, जानिये कैसे

इस महीने लगा दें ये 3 सब्जियां, एक हेक्टेयर से आएंगे 10 लाख रु, जानिये कैसे जिससे नगदी फसलों की खेती से हो जाए फटाफट धनवान।

इन सब्जियों की खेती से फटाफट होंगे धनवान

अगर आप कम समय में खेती करके अधिक से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आज हम तीन ऐसी सब्जियों की खेती के बारे में जानने वाले हैं। जिससे अगस्त महीने में इन्हे लगाकर आप मालामाल हो सकते हैं। यह सब्जियां बाजार में डिमांड में रहती है, सेहत के लिए फायदेमंद है और बढ़िया उत्पादन मिलता है। जिससे किसान डेढ़ लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं यह तीन कौन-कौन सी सब्जियां है और उनकी उन्नत किस्म के बारे में भी जानेंगे। क्योंकि अगर आप सही किस्में लगाएंगे तभी बढ़िया पैदावार मिलेगी और उस वैरायटी की कीमत बाजार में अच्छी मिलेगी।

इस महीने लगा सकते है ये 3 सब्जियां

नीचे लिखे तीन बिंदुओं के आधार पर सब्जियों के नाम, उनकी खेती में लगने वाला समय, कमाई और उन्नत किस्म के बारे में जानेंगे।

  • यहाँ पर सबसे पहले हम टमाटर की खेती की बात कर लेते है। टमाटर की डिमांड भारी रहती है। इससे सलाद, सब्जी, सॉस जैसे कई तरह के व्यंजन बनायें जाते है। इस समय किसान भाई इसकी खेती कर सकते है। जिसके लिए कुछ उन्नत किस्में जैसे पूसा रूबी, पूसा शीतल, पूसा गौरव, अर्का विकास, अर्का सौरभ, सोनाली, और पूसा-120 है। लेकिन अगर हाइब्रिड चाहिए तो पूसा हाइब्रिड-1, 2 और 4 के आलावा रश्मि, अविनाश-2 भी लगा सकते है। एक हेक्टेयर में किसान भाई अगर टमाटर लगाते है तो करीब 800 से 1200 क्विंटल उपज मिल जाती है। जिससे अगर 10 रु भी कीमत लें तो 1000 क्विंटल से 10 लाख रु कमा लेंगे। वही भी सिर्फ दो-ढाई महीने में।
इस महीने लगा दें ये 3 सब्जियां, एक हेक्टेयर से आएंगे 10 लाख रु, जानिये कैसे

यह भी पढ़े- FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

  • किसान भाई भिंडी की खेती भी अभी कर सकते है। बताया जाता है कि अगर बढ़िया से किसान भिंडी की खेती करें तो एक एकड़ खर्चा सहित पांच लाख कमा सकते है। भिंडी की खेती के लिए बढ़िया किस्में पंजाब-7, -8 के आलावा अर्का अनामिका, पूसा ए-4, वर्षा उपहार, हिसार उन्नत, आजाद क्रांति और परभणी क्रांति भी है।
  • टमाटर, भिंडी के आलावा पालक की खेती भी मुनाफे वाली है। इस समय किसान भाई मेड़ विधि से पालक लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते है। जिसमें बढ़िया किस्मों की लिस्ट में पूसा हरित, पूसा ज्योति, ऑल ग्रीन, जोबनेर ग्रीन, पंजाब ग्रीन आदि आते है। इसकी से किसान शुद्ध मुनाफा 2 लाख रु तक ले सकते है। वह भी बेहद कम समय में। क्योकि एक हेक्टेयर से उन्हें करीब 150 से 250 क्विंटल उत्पादन मिल सकता है। जिससे बढ़िया आमदनी हो जायेगी। लेकिन खेत में पानी ना रुके इस बात का ध्यान रखे।

यह भी पढ़े- बिना यूरिया खाद के होगी खेती, खरपतवार भी नहीं उगेगी, फसल का उत्पादन होगा बम्पर, ये बीज खेत में डालें मिट्टी होगी उपजाऊ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद