इस जुगाड़ ने मचा दिया हड़कंप, बचा दिया खाद का पैसा, Video देख ही सुकून ले रहे किसान, कमाल का है जुगाड़

On: Saturday, July 13, 2024 4:38 PM
इस जुगाड़ ने मचा दिया हड़कंप, बचा दिया खाद का पैसा, Video देख ही सुकून ले रहे किसान, कमाल का है जुगाड़

इस जुगाड़ ने मचा दिया हड़कंप, खाद पर खर्च होने वाले पैसे की हुई बचत, वीडियो देख किसानों को मिली राहत, जुगाड़ है कमाल। देखिये आप भी होगी बचत ही बचत।

इस जुगाड़ ने मचा दिया हड़कंप

खेती किसानी में आने वाले खाद के खर्चे को खत्म करने के लिए एक कमाल का जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद हर किसी को आनंद तो आ रहा है साथ ही वह सोच रहे है कि काश पहले पता होता तो आज के लाखों रुपए बचा लिए होते। इसके बाद इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। तो चलिए जानते हैं आखिर यह जुगाड़ क्या है। उसके बाद हम वीडियो भी देखेंगे।

बचा दिया खाद का पैसा

फसल की अच्छी ग्रोथ हो उत्पादन ज्यादा मिले इसके लिए किसान तरह-तरह की खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीच में ज्यादातर किसान केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन कुछ सालों से अब किसान जैविक खाद की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन खाद चाहे कोई भी हो पैसा तो किसान को खर्च करना ही पड़ता है। लेकिन आज हम जिस खाद की जानकारी लेने वाले हैं उसमें खाद खरीदने में आपका ₹1 खर्च नहीं होगा। साथ ही साथ आप पर्यावरण में प्रदूषण फैलने से भी बचा सकते हैं।

यह भी देखें- ये हुआ न देसी जुगाड़, बैल करेंगे 15 मिनट में खेतों में स्प्रे, मजदूर का खर्चा और समय दोनों की बचत, Video में देखें कैसे

Video देख ही सुकून ले रहे किसान

वीडियो में आप देख सकते हैं एक किसान ने कमाल का दिमाग लगाया है। दरअसल वह टमाटर की खेती कर रहे हैं तो उन्होंने सबसे पहले क्या किया कि टमाटर के पौधों पर प्लास्टिक की बाल्टी रख दी। उसके बाद खेतों में फसल के अवशेष बिछा दिए। जिसमें उन्होंने एक ट्रैक्टर की मदद ली है और पूरे खेत में उन्होंने फसल के अवशेष बिछा दिए। जिससे अब क्या होगा कि खेतों मे खरपतवार नही निकलेंगे, खाद बनाने से मिट्टी भी उपजाऊ हो जाएगी और अगर आप इस तरह के फसल के अवशेष जलाएंगे नहीं तो पर्यावरण में प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।

अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो आप अपने अन्य किसान साथियों के साथ शेयर करके उनके खाद का पैसा बचा सकते हैं और फसल और अवशेष जलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही फसल को किसी तरह से नुकसान होगा।

यह भी देखें- लो भाई, गोबर का उपला बनाने की मशीन, बिना हाथ लगाएं गोबर से बनेंगे कंडे, देखिये Video में उपला बनाने का सही जुगाड़

Leave a Comment