पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को नदी में डालने के बजाए पौधों के लिए ऐसे बनाएं जादुई खाद, नदी होगी स्वच्छ और पौधे होंगे हरे-भरे।
पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को करें रीयूज
अक्सर लोग पूजा पाठ में इस्तेमाल हुए फूलों को नदी तालाब में डाल देते है जिससे नदी तालाब का पानी खराब होता है और जल प्रदूषण बढ़ता जा रहा है अगर इस्तेमाल हुए फूलों को नदी तालाब में डालने के बजाए उन्हें रीयूज करेंगे तो नदी तालाब का पानी स्वच्छ रहेगा और जल प्रदूषण नहीं होगा। आज हम आपको पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों से पौधों के लिए खाद बनाना बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। फूलों से बनी इस खाद में कई पोषक तत्वों के गुण होते है। जो पेड़ पौधों के लिए बहुत लाभकारी माने जाते है। तो चलिए जानते है पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को कैसे खाद बनाने के लिए रीयूज कर सकते है।
फूलों से बनाएं जादुई खाद
पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों से पौधों के लिए खाद बनाने के लिए आपको पहले सभी फूलों को धूप में सूखा लेना है। ध्यान रहे फलों के छिलके को भी सुखाना है। जब अच्छी तरह से फूल सुख जाएं तो सभी को मिक्सर में पीस लेना है और इस खाद को गोबर के उपलों के साथ पौधों की मिट्टी में मिला देना है। जिससे पौधों को फूलों का पूरा पोषण मिल जाएगा और फूलों का रीयूज भी हो जाएगा।
फूलों की खाद के फायदे
पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों से बनी खाद पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और गुणकारी साबित होती है। फूलों से बनी खाद से मिट्टी का घनत्व संतुलित रहता है और रोग, कीट, फंगस और खरपतवारों से लड़ने में मदद मिलती है। पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को इधर उधर फेंकने की बजाए आप फूलों को ऐसे भी इस्तेमाल में लें सकते है।