बरसात में 1 पान के पत्ते से उगेगा पान का पौधा, अनगिनत पत्तों से लद जाएगी पान की बेल, जानिए पौधा लगाने का सही तरीका।
1 पान के पत्ते से उगेगा पान का पौधा
बरसात के दिनों में पौधे आसानी से लग जाते है और ज्यादा कुछ मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योकि बारिश का पानी ही इतना ज्यादा पौधों के लिए फायदेमंद होता है अगर आप बरसात के दिनों में पान का पौधा आसानी से लगाना चाहते है तो सिर्फ एक पान का पत्ता ही पौधा लगाने के लिए काफी है बस पान का पौधा इस सही और सरल विधि से आपको लगाना होगा। इस पौधे को घर में लगाने का भी बहुत फायदा होता है बाजार से बार बार पान खरीदने की झंझट ही नहीं रहती है। तो चलिए जानते है एक पान के पत्ते से पौधा लगाने का तरीका।
पान का पौधा लगाने का सही तरीका
पान के पौधे को कलम से आसानी से उगाया जा सकता है। लेकिन आपके पास कलम नहीं है तो आप आसानी से एक पान के पत्ते से भी उगा सकते हैं। अगर आप पान का पौधा घर के बगीचे में लगाना चाहते है तो ये तरीका बहुत ज्यादा अच्छा है सिर्फ 1 पान के पत्ते से बगीचे में पान का पौधा उग जाएगा। पान का पौधा लगाने के लिए बस आपको करना ये है की आपको नोड वाली पान की पत्ती लेनी है और एक छोटे कंटेनर में पानी लें उसमे आधा चम्मच हल्दी डाल दें और 5 से 6 दिनों के लिए नोड वाली पान की पत्ती को इस पानी के कंटेनर में डालकर छोड़ दे 5 से 6 दिन बाद नोड वाली पत्ती में जड़ निकल आएगी फिर आप इसे गमले या जमीन में लगा सकते है बरसात के दिनों में पान का पौधा तेज़ी से ढेरों पत्तों से लद जायेगा।
पान का महत्व
वास्तु के अनुसार पान का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। धार्मिक कामों में पान का बहुत ज्यादा महत्व होता है पान को पूजा में उपयोग किया जाता है। पान के पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बहार जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है क्योकि पान का उपयोग देवी देवता को चढ़ाने के लिए किया जाता है। पान के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।