Gardening Tips: फरवरी में सिर्फ एक चम्मच ये चमत्कारी चीज तुलसी के पौधे में फूंक देगी जान, ऐसे करें इस्तेमाल पौधे में निकलेगी हरी पत्तियां

On: Wednesday, February 5, 2025 8:00 PM
Gardening Tips: फरवरी में सिर्फ एक चम्मच ये चमत्कारी चीज तुलसी के पौधे में फूंक देगी जान, ऐसे करें इस्तेमाल पौधे में निकलेगी हरी पत्तियां

तुलसी के पौधे को हरा भरा करने के लिए ये खाद बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो तुलसी के पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद है।

तुलसी के पौधे में निकलेगी हरी पत्तियां

तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे को घर में लगाने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा घर में रहती है बल्कि घर में सुख समृद्धि, धन, ऐश्वर्य संपदा लक्ष्मी का भी वास होता है। घर के आंगन में तुलसी का पौधा हमेशा हरा भरा और घना ही रहना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे को भरपूर पोषण देती है। इस चीज में बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते है। जो तुलसी के पौधे को हरा भरा करते है और पौधे में नई-नई पत्तियां भी निकलने लगती है तो चलिए जानते है तुलसी के पौधे में कौन सी चीज डालनी है।

यह भी पढ़े Gardening tips: छोटे टुकड़े से घर में जरूर उगाएं अदरक का पौधा, सर्दियों के मौसम में फ्री में हो जाएगा हर काम, जाने प्रोसेस

ये चीज तुलसी के पौधे में फूंक देगी जान

फरवरी के महीने में तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको NPK पाउडर के बारे में बता रहे है NPK पाउडर तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि NPK तुलसी के पौधे की जड़ों और पत्तियों के विकास को बढ़ाता है। एनपीके उर्वरक में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, और पोटैशियम के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में नई पत्तियों का भी विकास होता है और पत्तियां हरी और चमकदार बड़ी होती है। तुलसी के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए NPK पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

फरवरी के महीने में तुलसी के पौधे में NPK पाउडर का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए एक चम्मच NPK पाउडर को एक लीटर पानी में मिलकर पौधे की जड़ के पास डालना है और तुलसी के पौधे को सुबह की कुछ घंटे की धूप में रखना है ऐसा करने से तुलसी का पौधा हमेशा हरा भरा और खूब घना रहेगा और पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी। ध्यान रहे NPK पाउडर का उपयोग पौधे में सिर्फ महीने में एकबार ही करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 2 खूबसूरत फूल के पौधे, मुफ्त में सुगंधित खुशबू के साथ करेंगे एयर प्यूरीफायर का काम, जाने नाम

Leave a Comment