ये फूल के पौधे घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इन फूलों की सुंदरता से घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से फूल के पौधे है।
घर में जरूर लगाएं ये 2 खूबसूरत फूल के पौधे
ये फूल के पौधे घर के बगीचे में लगाने के लिए एकदम बेस्ट होते है इन फूल के पौधों को लगाने से न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ती है बल्कि वातावरण भी एकदम शुद्ध होता है ये पौधे में घर में एयर प्यूरीफायर का काम करते है इन पौधों के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है। इन्हे ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं होती है। कम देखरेख में बढ़िया तरीके से ग्रो करते है। तो चलिए जानते है कौन से दो पौधे घर के बगीचे में लगाने है।
विस्टेरिया का पौधा
विस्टेरिया एक बेल वर्गीय पौधा है विस्टेरिया के फूल बैंगनी और सफेद रंग के बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होते है इसके फूलों में से बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू भी आती है इसके सुगंधित फूल की खुशबू से पूरा घर और बगीचा महक उठता है। विस्टेरिया के पौधे को दुनिया के सबसे खूबसूरत पौधों में गिना जाता है। विस्टेरिया के पौधे को लगाने के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए। इसका पौधा आपको नर्सरी में भी मिल जाएगा। विस्टेरिया के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

हाइड्रेंजिया का पौधा
हाइड्रेंजिया का पौधा घर में जरूर लगाना चहिए ये पौधा अपने सुंदर फूलों के लिए जाना जाती है। हाइड्रेंजिया के फूल सफ़ेद, गुलाबी, नीले या बैंगनी रंग के होते है। हाइड्रेंजिया के पौधे को सुबह की धूप पसंद होती है। इसके पौधे की मिट्टी का PH लेवल 5.5 से 6.5 के बीच होना चाहिए। हाइड्रेंजिया के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। ये आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ घर के वातावरण को आकर्षक बनाता है इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और मनमोहक होते है। ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।