अप्रैल में आम के टिकोले से फल बनते समय पेड़ की ऐसे करें देखभाल, एक भी फल सुखकर झड़कर नीचे नहीं गिरेगा, ये चीज से फल का साइज होगा 2 गुना

ये चीज आम की पैदावार को बढ़ाने और फलों को कीट से दूर रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

अप्रैल में आम के पेड़ की ऐसे करें देखभाल

अप्रैल के महीने में तपती गर्मी की प्रचंड मार आम के पेड़ों पर पड़ रही है जिससे आम के फल का साइज छोटा रह जाता है और फल सुखार नीचे गिर जाता है जिससे आम की अच्छी पैदावार में गिरावट हो सकती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो न केवल आम के फल के साइज को बढ़ाएगी बल्कि आम के पेड़ में लगे कीट रोग को भी नियंत्रित करेगी। कई बार स्वादिष्ट रसीले आम के फल में कीट लगने का खरता काफी बढ़ जाता है ऐसे में समय रहते कीट नियंत्रण के उपाय पेड़ में पहले से ही कर लेना चाहिए जिससे फसल सुरक्षित रहती है और पैदावार जबरदस्त होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अप्रैल में गुलाब के पौधे में आएंगे ढेरों फूल और कलियाँ, बस पौधे में एक कप डालें ये लिक्विड खाद, जाने नाम

ये चीज से फल का साइज होगा 2 गुना

तपती चिलचिलाती गर्मी के कारण आम के छोटे फल अक्सर सुखार नीचे गिरने लगते है ऐसे में आम के पेड़ में प्लानोफिक्स दवा का छिड़काव करना चाहिए। ये एक प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर है ये दवा आम के टिकोले गिरने की समस्या को रोकने और फलों के आकार को बेहतर बनाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार होती है इसके अलावा आम के पेड़ में कीट रोग लगने पर आप डायमेथोएट 30% ईसी दवा का उपयोग भी कर सकते है ये एक कीटनाशक है डायमेथोएट 30% ईसी दवा का उपयोग हॉपर, दहिया कीट और अन्य कीटों को नियंत्रित करने में लाभकारी साबित होता है।

कैसे करें उपयोग

आम के पेड़ में प्लानोफिक्स दवा का उपयोग बहुत उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 5 लीटर पानी में 1 मिली लीटर प्लानोफिक्स दवा को घोलकर आम के पेड़ में छिड़काव करना है ऐसा करने से आम के टिकोले नहीं झड़कर गिरेंगे और आम के फल का साइज और वजन भी बढ़ेगा। इसके अलावा आम के पेड़ में कीट नियंत्रण के लिए 1.5 मिली डायमेथोएट 30% ईसी को प्रति लीटर पानी में मिलाकर आम के पेड़ों पर छिड़काव कर सकते है। ये आम के पेड़ में लगे कीट को जड़ से खत्म कर देगी।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, अनगिनत फूलों से लद जाएगा पौधा कीटनाशक का भी करता है काम, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment