लिविंग रूम को लग्‍जरी लुक देना चाहते है तो लगाएं ये 3 शो प्लांट, कम देखभाल में भी लगते हैं बेहद खूबसूरत, जाने नाम और फायदे

लिविंग रूम को लग्‍जरी लुक देना चाहते है तो लगाएं ये 3 शो प्लांट, कम देखभाल में भी लगते हैं बेहद खूबसूरत, जाने नाम और फायदे।

3 शो प्लांट कम देखभाल में भी लगते है खूबसूरत

लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के फूल पौधे लगाते है आज हम आपको ऐसे शो प्लांट के बारे में बता रहे है जिनको ज्यादा देखभाल की बिलकुल भी जरूरत नहीं होती है। ये शो प्लांट घर के लिविंग रूम में रखने से लिविंग रूम की खूबसूरती दोगुनी ज्यादा बढ़ जाती है। इन शो प्लांट को न ज्यादा धूप की जरूरत होती है न पानी की ये शो प्लांट बिना धूप पानी के भी एकदम फ्रेश दिखाई देते है। इन शो प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए तो चलिए जानते है कौन से प्लांट है।

स्पाइडर प्लांट

लिविंग रूम में स्पाइडर प्लांट बहुत खूबसूरत लगता है स्पाइडर प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। स्पाइडर प्लांट की पत्तियां घास जैसी गुच्छेदार होती है स्पाइडर प्लांट के पत्ते हरे और सफेद धार वाले होते है। ये सबसे आसानी से बढ़ने वाला और सुंदर दिखने वाला हाउसप्लांट होता है। स्पाइडर प्लांट को घर के लिविंग रूम में जरूर लगाना चाहिए। इसे आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: ये 3 औषधीय पौधे रोगों की कर देते है जम कर कुटाई, घर में लगाने से देखने को मिलते है चौंका देने वाले फायदे, जाने पौधों के नाम

एरेका पाम

एरेका पाम हरे रंग का एक इंडोर प्‍लांट होता है। एरेका पाम को लिविंग रूम में रखा जा सकता है क्योकि एरेका पाम हवा को शुद्ध करता है और एलर्जी को दूर करता है। एरेका पाम के पौधे को कम देखभाल की जरूरत होती है। एरेका पाम को लिविंग रूम में लगाने से एक पॉज‍िट‍िव एनर्जी भी बनी रहती है। ये पौधा घर के लिए बहुत गुणकारी साबित होता है इसलिए एरेका पाम को लिविंग रूम में जरूर रखना चाहिए।

स्नेक प्लांट

अगर आप लिविंग रूम में कोई ऐसा पौधा लगाने की सोच रहे है जिसे कम देखभाल की जरूरत रहे। तो स्नेक प्लांट आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। स्नेक प्लांट दिखने में भी बहुत अच्छा होता है इसे लिविंग रूम में रखने से एक लग्‍जरी लुक भी आता है। स्नेक प्लांट को आप आसानी से घर में एक कटिंग के माध्यम से भी लगा सकते है। इसे घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: केवल 1 पत्ती से उगेंगे ये 3 पौधे, बीज और कलम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पौधे के नाम और पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद