लिविंग रूम को लग्जरी लुक देना चाहते है तो लगाएं ये 3 शो प्लांट, कम देखभाल में भी लगते हैं बेहद खूबसूरत, जाने नाम और फायदे।
3 शो प्लांट कम देखभाल में भी लगते है खूबसूरत
लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के फूल पौधे लगाते है आज हम आपको ऐसे शो प्लांट के बारे में बता रहे है जिनको ज्यादा देखभाल की बिलकुल भी जरूरत नहीं होती है। ये शो प्लांट घर के लिविंग रूम में रखने से लिविंग रूम की खूबसूरती दोगुनी ज्यादा बढ़ जाती है। इन शो प्लांट को न ज्यादा धूप की जरूरत होती है न पानी की ये शो प्लांट बिना धूप पानी के भी एकदम फ्रेश दिखाई देते है। इन शो प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए तो चलिए जानते है कौन से प्लांट है।
स्पाइडर प्लांट
लिविंग रूम में स्पाइडर प्लांट बहुत खूबसूरत लगता है स्पाइडर प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। स्पाइडर प्लांट की पत्तियां घास जैसी गुच्छेदार होती है स्पाइडर प्लांट के पत्ते हरे और सफेद धार वाले होते है। ये सबसे आसानी से बढ़ने वाला और सुंदर दिखने वाला हाउसप्लांट होता है। स्पाइडर प्लांट को घर के लिविंग रूम में जरूर लगाना चाहिए। इसे आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है।
एरेका पाम
एरेका पाम हरे रंग का एक इंडोर प्लांट होता है। एरेका पाम को लिविंग रूम में रखा जा सकता है क्योकि एरेका पाम हवा को शुद्ध करता है और एलर्जी को दूर करता है। एरेका पाम के पौधे को कम देखभाल की जरूरत होती है। एरेका पाम को लिविंग रूम में लगाने से एक पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है। ये पौधा घर के लिए बहुत गुणकारी साबित होता है इसलिए एरेका पाम को लिविंग रूम में जरूर रखना चाहिए।
स्नेक प्लांट
अगर आप लिविंग रूम में कोई ऐसा पौधा लगाने की सोच रहे है जिसे कम देखभाल की जरूरत रहे। तो स्नेक प्लांट आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। स्नेक प्लांट दिखने में भी बहुत अच्छा होता है इसे लिविंग रूम में रखने से एक लग्जरी लुक भी आता है। स्नेक प्लांट को आप आसानी से घर में एक कटिंग के माध्यम से भी लगा सकते है। इसे घर में जरूर लगाना चाहिए।