कमरे को देना चाहते है लग्‍जरी डेकोरेशन लुक, तो आज ही नर्सरी से लाएं ये प्लांट घर का वातावरण भी होगा शुद्ध, जानिए प्लांट के नाम

कमरे को देना चाहते है लग्‍जरी डेकोरेशन लुक, तो आज ही नर्सरी से लाएं ये प्लांट घर का वातावरण भी होगा शुद्ध, जानिए प्लांट के नाम।

लग्‍जरी डेकोरेशन लुक

आज हम आपको ऐसे प्लांट के बारे में बताने जा रहे है जिनको घर या कमरे में रखने से कमरे में एक लग्‍जरी डेकोरेशन लुक आता है। ये प्लांट हवा में मौजूद बैक्टीरिया को हटाकर शुद्ध हवा प्रदान करते है। इन प्लांट को घर में रखने के बहुत फायदे होते है। ये दिखने में भी काफी सुंदर होते है। इन प्लांट को घर में लगाने से वातावरण भी अच्छा रहता है तो चलिए जानते है कौन से प्लांट है जिन्हे घर में रखना चाहिए।

स्विस चीज़ प्लांट

स्विस चीज़ प्लांट कमरे और घर में एक अच्छी वाइब लाता है। स्विस चीज़ प्लांट की पत्तियाँ छोटे छिद्रों से ढकी होती है। जो कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेती है। स्विस चीज़ प्लांट को हवा से फॉर्मलाडेहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथीलीन जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाने में प्रभावी माना जाता है। इस प्लांट को आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है।

यह भी पढ़े किचन में रखी हुई ये चीज सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से यूं करे हरा-भरा, अनगिनत सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगा पौधा, जाने नाम और काम

फिडल लीफ फिग प्लांट

फिडल लीफ फिग को वायु-शुद्धिकरण के लिए जाना जाता है फिडल लीफ फिग प्लांट हवा को शुद्ध करने के लिए बहुत उपयोगी होता है। इस प्लांट के पत्ते अच्छे बड़े और सुंदर होते है। जो कमरे को लग्‍जरी लुक देते है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए बहुत अच्छा होता है।

रबर प्लांट

रबर प्लांट एक इनडोर प्लांट होता है इस पौधे को घर और ऑफिस दोनों जगह रख सकते है। रबर प्लांट को घर के अंदर लगाना शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार रबर प्लांट घर के लिए समृद्धि, धन और व्यावसायिक सफलता लाता है। इस प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े गमलें में ऐसे लगाएं अंगूर का पौधा, देखने के वालों की लग जायेगी कतार, रस भरे अंगूर घर में तोड़कर खाएं

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद