गर्मियों में पोषक तत्व की कमी से शमी के पौधे की पत्तियां पीली होने लगती है ऐसे में पौधे को पौष्टिक खाद की काफी जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद पौधे को देनी चाहिए।
शमी के पौधे में निकलेगी नई पत्तियां
अप्रैल के महीने में गर्मी तेजी से बढ़ने लगती है ऐसे में पौधों को नियमित रूप से खाद पानी देते रहना चाहिए। गर्मियों के मौसम में शमी के पौधे हरा भरा बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। इन खाद में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है गर्मी के दिनों में शमी के पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखना चाहिए और पौधे को सुबह की 3 से 4 घंटे की धूप देनी चाहिए।

शमी के पौधे में डालें ये 3 स्पेशल खाद
शमी के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मी कम्पोस्ट, एप्सम सॉल्ट और सरसों की खली की खाद के बारे में बता रहे है। वर्मी कम्पोस्ट मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर करती है जिससे मिट्टी में जल धारण क्षमता और हवा का संचार बेहतर होता है। एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फेट के गुण होते है जो पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देने, फूलों को अधिक और बेहतर बनाने के काम करते है। सरसों की खली पौधे के लिए एक जैविक खाद है सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो पौधों के लिए बहुत आवश्यक हैं। इन तीनों खाद का इस्तेमाल शमी के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
शमी के पौधे में वर्मी कम्पोस्ट, एप्सम सॉल्ट और सरसों की खली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले शमी के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट, एक चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक मुट्ठी सरसों की खली को डालना है और ऊपर से पानी की सिंचाई करनी है ऐसा करने से शमी के पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे की पत्तियां हरी भरी रहेंगी।