Agriculture tips: तपिश गर्मी में ककड़ी-तरबूज की फसल में हो रही है सड़न की समस्या, तो करें इस चीज का छिड़काव उत्पादन में होगी बेशुमार वृद्धि

तपिश गर्मी में ककड़ी-खीरा, तरबूज की फसल को सड़न से बचाने के लिए फसल की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है तो चलिए जानते है फसल में सड़न के रोकथाम के उपाय क्या है।

गर्मी में बेल वर्गीय फसल में है सड़न की समस्या

गर्मियों का मौसम बेल वर्गीय सब्जी और फलों की खेती के लिए अच्छा होता है इस मौसम में ककड़ी, तरबूज, खरबूजा जैसी कई फसलें उगाई जाती है लेकिन इन फसलों के बंपर उत्पादन में किसानों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी काम होता है क्योकि तेज गर्मी के प्रभाव से फसल को नुकसान होने का बहुत खतरा होता है गर्मी से फल सब्जियां सड़ने की समस्या खूब होती है इसकी रोकथाम के लिए किसानों को अपने खेतों में लगे पौधों में नमी बनाये रखना चाहिए जिससे फसल को ठडक मिलती है और सड़न की समस्या नहीं होती है लेकिन फसल में अगर सड़न दिखाई दे तो इस दवा का छिड़काव जल्द से जल्द करना चाहिए जिससे फसल के बंपर उत्पादन में गिरावट नहीं होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में बनेगी अनगिनत कलियाँ पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज, जाने नाम

फसल में सड़न लगने पर करें इस चीज का छिड़काव

गर्मियों के मौसम में ककड़ी, तरबूज, खरबूजा जैसी फसलों में सड़न लगने पर हम आपको इंडोफिल एम-45 दवा के छिड़काव बारे में बता रहे है ये एक कवकनाशी फंगीसाइड है। इस उपयोग विभिन्न फसलों में फंगल रोगों और सड़न को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इसमें कई तत्व के गुण होते है जो फसल को सड़ने से बचाने में मदद करते है। इसका उपयोग फल सड़न समस्या की रोकथाम के लिए जरूर करना चाहिए। जिससे फसल के उत्पादन में गिरावट नहीं होती है।

कैसे करें उपयोग

गर्मियों के मौसम में ककड़ी, तरबूज की फसल में सड़न पैदा होने पर इंडोफिल एम-45 दवा का छिड़काव बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 2-3 ग्राम इंडोफिल एम-45 को 1 लीटर पानी में मिलाकर फसल में छिड़काव कर सकते है। घोल को पौधों की सतह पर अच्छी तरह से छिड़काव करना चाहिए। ध्यान रहे इसका छिड़काव पौधों में शाम के समय से ही करना है जिससे उत्पादन और फल सब्जियों की गुणवत्ता बेहतर होती है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: अमरूद के पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज, गुच्छों में बड़े-बड़े फलों से लद जायेगा पौधा तोड़ते-तोड़ते थक जायेंगे, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment