आंखों के सामने जल के राख हो रही फसल, इन बातों को किया नजर अंदाज तो पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, जाने फसल में आग लगने से कैसे बचाएं

गेहूं-सरसों जैसी फसलों में लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है, तो चलिए जानते हैं अपनी फसल को आग से कैसे बचाएं किसान, किन बातों का रखें ध्यान-

फसल में आग लगने की समस्या

किसान बड़ी मेहनत से फसल तैयार करते हैं। जिसमें फसल की कटाई, मिजाई और उसे सुरक्षित रखना किसान का आखरी काम होता है, और इस समय गेहूं, सरसों, चना जैसी फसले किसान काट रहे हैं, और एक जगह पर एकत्रित कर रहे हैं। लेकिन तापमान तेजी से बढ़ रहा है, इसके अलावा कुछ और भी ऐसी चीज हैं जिससे फसल में आग पकड़ सकती है, और कई किसानों को यह झेलना भी पड़ रहा है। फसल में आग लगने के मुख्य कारण गर्मी, सफल का सूखा होना, बिजली के तार, सिगरेट और आसपास पराली जलाना है।

आपको बता दे की मध्य प्रदेश के जबलपुर में कई किसानों की फसलों में आग लग चुकी है। जिससे किसानों के आंखों के सामने उनकी पूरी फसल एक झटके में बर्बाद हो चुकी है। लेकिन अगर किसान अपनी फसल को बचाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

समय पर कटाई और सुरक्षा

जिन किसानों की फसले तैयार हो चुकी है उन्हें कटाई में देरी नहीं करनी चाहिए। समय पर कटाई करके फसल को सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए। साथ ही साथ किसान को खेत का निरीक्षण करते रहना चाहिए। आपको बता दे की तापमान बढ़ने के कारण जिन खेतों के आसपास तार के खंबे हैं वहां बिजली तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण फसल में आग लग रही है। तो जिन किसानों के खेत के आसपास तार के खंबे हैं या जहां पर किसानों ने अपनी फसल काट कर रखी है वहां पर तार आसपास है तो ध्यान रखना चाहिए।

फसल की तकवारी करनी चाहिए। क्योंकि धूम्रपान करने वाले लोग भी खेत के आसपास आग की छोटी सी चिंगारी फेंक देंगे तो सूखी फसल में जलकर राख हो सकती है।

यह भी पढ़े- गेहूं-चना-सरसों काटने वाली ये मशीन मजदूरों की करती है छुट्टी, एक झटके में कटाई और रस्सी से बांधकर बंडल करेगी इकट्ठा, जानिए कीमत

स्प्रे पंप में पानी भर कर रखें

किसान फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए स्प्रे पंप अपने पास रखते हैं, तो आपको बता दे की इस समय उन स्प्रे पंप में पानी भर कर रखें। कई स्प्रे पंप ट्रैक्टर से चलने वाले भी आते हैं, जिनमें ज्यादा मात्रा में पानी एकत्रित किया जा सकता है। तो गांव में जितने भी स्प्रे पंप है वह सभी लोग उसमें पानी भरकर रखें। अगर किसी कारण से फसल में आग लगती है तो उसे स्प्रे पंप से फसल का बचाव कर सकते हैं। इससे पानी का छिड़काव करेंगे तो काफी हद तक आग को बढ़ने से रोका जा सकता है।

आग लगने पर तुरंत करें यह काम

पहले तो किसानों को बहुत सारी बातों का ध्यान रखना है। फसल की सुरक्षा करनी है, समय पर कटाई करनी है, तार के खम्भो का ध्यान रखना है। लेकिन अगर किसी भी कारण से आग लग ही जाती है तो ऐसे में किसान को सबसे पहले तो इस स्प्रे पंप से पानी का छिड़काव करना है और तहसील में भी संपर्क कर देना है।

क्योंकि तहसील में फायर ब्रिगेड होते हैं, जो खेतों में समय पर आ जाएंगे तो पूरी फसल को बचा सकते हैं। आग फैलने से रोक सकते हैं। इसके अलावा फसल नुकसान होने पर आर्थिक नुकसान से बचने के लिए फसल नुकसान के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी से संपर्क करना चाहिए। जो भी घटना हुई है उसकी जानकारी, सूचना उन्हें देनी चाहिए। सरकार विभिन्न प्रकार की फसल बीमा योजना चला रही है जिससे किसानों को मुआवजा मिलता है।

यह भी पढ़े- गर्मी में नहीं सूखेगी तुलसी, खाद-पानी और मिट्टी से जुड़े यह नियम दिमाग में बैठायें, हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment