वह क्या बात है! मिल गया भारी गमलों से छुटकारा, इन चीजों से तैयार करें ‘पॉटिंग मिक्स’ गमला होगा हल्का, उठाकर फट से रख लेंगे दूसरी जगह

On: Wednesday, April 2, 2025 9:00 PM
हल्की मिट्टी का मिश्रण कैसे करें तैयार

भारी भरकम गमलों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चलिए आपको शानदार पॉटिंग मिक्स की जानकारी देते हैं जिससे गमला हल्का होगा पौधे भी बढ़िया रहेंगे-

भारी-भरकम गमलों की समस्या

बागवानी का शौक ज्यादातर लोगों का होता है, लेकिन भारी भरकम गमलों को उठाने में कमर टूट जाती है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। मिट्टी अगर हल्की तैयार करेंगे तो गमला हल्का हो जाएगा। गर्मियों के लिए आपको शानदार मिट्टी का मिश्रण तैयार करने के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे ज्यादा समय तक मिट्टी में नमी भी बनी रहेगी। पौधा हरा भरा रहेगा और गमला हल्का भी होगा। जिससे एक जगह से दूसरी जगह रखना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़े-इस बार 100% नींबू की कलम लगने की है गारंटी, केले का एक टुकड़ा करेगा जादू, जानिए माली से कटिंग लगाने का सीक्रेट

हल्की मिट्टी का मिश्रण कैसे करें तैयार

हल्की मिट्टी का मिश्रण तैयार करना चाहते हैं तो नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने किन-किन चीजों को मिलाना है और उसके फायदे क्या है-

  • सबसे पहले कोकोपीट लेंगे। कोकोपीट की ईंट पहले पानी में डालेंगे, और निचोड़कर पानी से बाहर निकालेंगे। फिर पानी उसका निकालने के बाद इस्तेमाल करेंगे। कोकोपीट नारियल के छिलके से बनती है। यह मिट्टी को हल्का बनाएगी और पानी लम्बे समय तक सोख के रखेगी।
  • फिर इसमें नीम की खली मिलाएंगे, जिससे पौधे में किसी तरह का इन्फेक्शन नहीं रहेगा। मिट्टी में कीटों की समस्या नहीं आएगी।
  • जैविक खाद के रूप में बार वर्मी कंपोस्ट ले सकते हैं। वर्मी कंपोस्ट खाद से पौधे को पूरा पोषण मिलेगा। इसे केंचुआ खाद भी कहते है।
  • अब इसमें परलाइट मिलाएंगे, जो की पानी पड़ने पर फूलता भी है। यह ज्वालामुखी कांच होता है जो की प्राकृतिक होता है। इससे पानी सोखने की क्षमता बढ़ जाती है। मिट्टी की जल निकासी बढ़िया होती है। वायु का प्रवेश भी अच्छा होता है।
  • अब वर्मीक्यूलाइट भी मिला लेंगे। यह खनिज है जो की गर्म होने पर फूलता है और हल्का हो जाता है। मिट्टी को हल्का करने के लिए यह अच्छा विकल्प है। इससे पानी और पोषक तत्व मिट्टी में बने रहते हैं।

गमलें में इस मिट्टी के मिश्रण को भरने से पहले पानी की निकासी का ध्यान रखे। अगर आप बड़े ग्रोबैग में पौधे लगाते है तो नीचे सूखे पत्ते भर दें फिर मिट्टी डालें इससे गमला हल्का होगा।

यह भी पढ़े- अपराजिता के फूलों की बारिश हो जाएगी, घर में रखा इस सफेद टुकड़े का पानी मिट्टी में डालें, पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे

Leave a Comment