अपराजिता के फूलों की बारिश हो जाएगी, घर में रखा इस सफेद टुकड़े का पानी मिट्टी में डालें, पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे

अपराजिता की बेल में फूल नहीं खिल रहा है तो चलिए आपको बताते हैं इस समय इसमें कौन सी खाद देने से फूलों की मात्रा बढ़ाई जा सकती है-

अपराजिता फूल

अपराजिता फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर होता है। यह बेल वाला फूल है। इसे गमले में और जमीन पर भी लगा सकते हैं। यह कई रंग और वैरायटी में देखने को मिलता है। जिसमें नीले रंग की वैरायटी मुख्य वैरायटी मानी जाती है। जिसकी चाय बनाकर भी पी जाती है। चलिए आपको बताते हैं ज्यादा फूल लेने के लिए कौन सी खाद दें।

अपराजिता के लिए खाद

अपराजिता के लिए कई तरह की खाद आती है। जिनका इस्तेमाल करने से फूल अधिक खिलते है। जिसमें आज हम आपको फिटकरी की जानकारी देने जा रहे हैं। फिटकरी जो सफेद रंग का पत्थर का टुकड़ा की तरह दिखाई देता है। यह हर घर में आसानी से मिल जाता है। इसका इस्तेमाल कई तरीके से करते हैं, और फिटकरी का बागवानी में इस्तेमाल भी किया जा सकता है। लेकिन इसका एक तरीका होता है, तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में-

  • फिटकरी का पानी आपको अपराजिता की मिट्टी में डालना है।
  • जिसके लिए फिटकरी का एक 20 ग्राम का टुकड़ा लेना है और उसे एक गिलास पानी में डुबोकर रखना है।
  • साथ ही साथ आप पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर दीजिए और उसे 1 दिन की धूप लगने दीजिए।
  • एक दिन फिटकरी के पानी मिट्टी में मिलाना है। फिटकरी के गुण उस पानी में मिल जाते है।
  • यहां पर ध्यान देने की जरूरत यह है की मिट्टी सूखी हो, तभी फिटकरी पानी डालना बेहतर होता है।
  • चलिए आपको बताते हैं फिटकरी का पानी डालने से फायदा क्या होता है।
फिटकरी का बागवानी में इस्तेमाल

यह भी पढ़े-नींबू के पौधे में सालों से फल नहीं आ रहा है तो 2 चम्मच यह खाद पानी में मिलाकर मिट्टी में डालें, लबालब नींबू से भर जाएगा पौधा

इस सफेद पानी के फायदे जाने

फिटकरी का पानी जड़ों में देने से कई फायदे होते हैं। जैसे कि पौधे में कीट या फंगस की समस्या नहीं आती, और इससे कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। जिससे पौधे का विकास होता है, और फूल ज्यादा आते हैं। आपको बता दे की फिटकरी में पोटेशियम, सल्फर, सोडियम, अल्युमिनियम, आयरन और कैल्सियम जैसे पोषक तत्व होते हैं जो कि पौधे के लिए अच्छे होते हैं। इसे मिट्टी में डालना चाहिये।

अगर फिटकरी आपके यहाँ नहीं है तो वर्मी कंपोस्ट खाद भी मिट्टी में महीने में एक बार मिलाने से अपराजिता में फूल ज्यादा खिलते है।

यह भी पढ़े-वायु शुद्ध करने वाले पौधे घर को रखेंगे ताजा, प्रदूषण से करेंगे आपके घर की सुरक्षा, जानें कौन-से पौधे हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करते है?

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद