गमलें में ऐसे उगाये टमाटर, खरीदने की झंझट, ये है टमाटर का पौधा लगाने और ढ़ेर सारे टमाटर लेने का सही तरीका

गमलें में ऐसे उगाये टमाटर, खरीदने की झंझट खत्म, ये है टमाटर का पौधा लगाने और ढ़ेर सारे टमाटर लेने का सही तरीका। अगर आपको भी अपने घर में सब्जियां उगाने का शौक है तो चलिए आज जानते हैं गमले में टमाटर कैसे लगाया जाता है।

टमाटर का पौधा

गर्मियों में टमाटर का इस्तेमाल बहुतायत रूप से होता है, और इसकी कीमत भी गर्मियों में बढ़ जाती है। इसीलिए लगता है कि अगर घर में टमाटर का पौधा लगा लेते तो अच्छा होता है। जिससे आपको ताजा-ताजा बिना केमिकल वाले टमाटर मिलते। इसीलिए आज हम जानेंगे कि गमले में बिना किसी केमिकल का इस्तेमाल किये कैसे आप ढेर सारे टमाटर ले सकते है। तो चलिए गमले में टमाटर उगाने का तरीका जानते हैं।

गमलें में ऐसे उगाये टमाटर

नीचे लिखे पांच बिंदुओं के अनुसार जानिये टमाटर के पौधे को लगाने से लेकर उसकी देखभाल तक की पूरी जानकारी।

  • टमाटर का पौधा आप बीज या फिर नर्सरी से पौध लाकर लगा सकते हैं। बीज से लगाने में आपको ज्यादा समय लगेगा। वही नर्सरी से अगर आप तैयार पौधे लेकर आते हैं, तो उसे कम समय में बड़ा किया जा सकता है।
  • बीज से लगाने के लिए आपको कपड़े में बीज डालकर पानी में भिगोकर 24 घंटे के लिए रखना है। उसके बाद आप बीज को मिट्टी में लगा सकते हैं। जिसमें मिट्टी में आपको 1 से 2 इंच के गहराई में बीजों को बो देना है। तभी पौधा बढ़िया से उगेगा।
  • टमाटर का पौधा आपको ऐसे गमले में लगाना चाहिए, जिसकी गहराई 10 से 12 इंच और चौड़ाई 12 से 14 इंच की हो। तभी पौधा अच्छे से लगता है।
  • पौधा लगाने के लिए आप पुरानी बाल्टी या कंटेनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे गमला खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गमलें में ऐसे उगाये टमाटर, खरीदने की झंझट, ये है टमाटर का पौधा लगाने और ढ़ेर सारे टमाटर लेने का सही तरीका

यह भी पढ़े- सिर्फ 1 रु की चीज से सालों-साल मिर्च से लदा रहेगा पौधा, ये है देसी असरदार नुस्खा, जानिये मिर्च के पौधे की देखभाल की पूरी जानकारी

  • टमाटर के पौधे की मिट्टी तैयार करने के लिए आप अपने गार्डन की मिट्टी ले लेंगे और उतनी ही मात्रा में उसमें गोबर के सड़ी पुरानी खाद या फिर रेत मिला देंगे। यहां पर आप वर्मी कंपोस्ट खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकि यह जैविक खाद है। इसके आलावा आप अपने घर में भी सब्जी-फल के छिलको से खाद तैयार कर सकते है।
  • टमाटर का पौधा आप धूप में रखे। क्योंकि टमाटर के पौधे को 6 से 8 घंटे की अच्छी धूप चाहिए होती है।
  • टमाटर के पौधे को सहारा देने के लिए बाद में आप लकड़ी लगा सकते हैं।
  • वहीं अगर पौधे में किसी तरह के कीटनाशक आते हैं या फिर आने से पहले ही आप लहसुन-प्याज के छिलके का कीटनाशक बनाकर छिड़क सकते हैं। जी हां आपको बता दे की प्याज और लहसुन के छिलके का कीटनाशक बनता है। जिसे स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल किया जाता है। यह बिल्कुल देसी कीटनाशक है।
  • इसके आलावा समय-समय पर अनावश्यक घास भी निकालते रहे और निराई-गुड़ाई करते है। जिसमें ऊपर से एक-डेढ़ इंच मिट्टी की गुड़ाई कर सकते है।

इस तरह कुछ समय में पौधा ढेर सारे टमाटर देने लगेगा।

यह भी पढ़े- फ्री मिलेंगे सब्जी के बीज, ये है 4 तरिके, देशी-विदेशी सभी तरह के फ्री के बीज लेकर करें खेती, जानिये मुफ्त में बीज प्राप्त करने के तरीके

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद