मई-जून में घर में गमले में लगाएं बैंगन, नहीं देने पड़ेंगे बाजार में पैसे, रासायनिक सब्जियों से मिलेगी मुक्ति

On: Monday, May 19, 2025 9:00 AM
बैंगन कैसे लगाएं

इस लेख में गमलों, ग्रो बैग, जमीन पर बैंगन लगाने की जानकारी दी जा रही है, जिससे आपको 100% सफलता मिलेगी। जानें कैसे मई-जून में घर में गमले में लगाएं बैंगन-

घर में बैंगन लगाने के फायदे

बैंगन की कई तरह की सब्जी बनाई और खाई जाती है, अगर आप घर पर लगाएंगे तो आपको साल भर बैंगन मिल जाएगा। बाजार में ज्यादा रासायनिक दवा का इस्तेमाल होता है, जिससे बाजारू सब्जी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे में आप चाहें तो घर में भी उगा सकते हैं।

इसे आप गमलों, ग्रो बैग या फिर जमीन पर पुराने प्लास्टिक कंटेनर में भी लगा सकते हैं। ये बैंगन कई आकार के होते हैं, कुछ संकरे होते हैं तो कुछ लंबे, कई तरह के रंग भी होते हैं, जैसे सफेद, बैंगनी तो चलिए आपको बताते हैं बैंगन लगाने का समय और तरीका।

बैंगन लगाने का समय

इस समय कई राज्यों में गर्मी पड़ रही है और बैंगन के बीज जून की गर्मी में लगाए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप बैंगलोर में रहते हैं, तो आप इसे पूरे साल लगा सकते हैं। लेकिन उत्तर और मध्य भारत के लोग जून से सितंबर और जनवरी से मार्च के बीच भी लगा सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में मार्च से अप्रैल तक बैंगन लगाए जाते हैं। सही समय पर लगाने से पौधों का विकास अच्छे से होता है।

यह भी पढ़े- मई में अदरक उगाने का मिला जबरदस्त मौका, सर्दियों में घर के अदरक वाली चाय मिलेगी, जानिए गमले में जैविक तरीके से अदरक कैसे उगाए

बैंगन कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए ग्रो बैग में बैंगन कैसे लगाएं।

  • बैंगन को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आपको बाजार से अच्छी किस्म के बीज या पौध लाने होंगे।
  • अगर आप बीज लगा रहे हैं, तो मिट्टी, कोकोपीट और पैरालाइट को मिलाकर उसमें बीज लगा दें।
  • बीजों को सीडलिंग ट्रे में लगाना बेहतर माना जाता है।
  • आपको इस पर कोकोपीट छिड़कना है और पानी डालना है।
  • इसके बाद इसे छायादार जगह पर रख दें क्योंकि तेज धूप होती अभी।
  • इसे रोजाना सुबह या शाम को पानी दें।
  • जब चार से पांच इंच का पौधा दिखने लगे, तो आप इसे दूसरे बड़े गमले में लगा सकते हैं।
  • इसे जमीन पर भी लगा सकते हैं अगर आप ग्रो बैग में लगा रहे हैं तो 14 इंच का लें।
  • आप इसे जमीन पर भी लगा सकते हैं, जिसके लिए पौधों को 2 फीट की दूरी पर लगाएंगे तो ये अच्छे से बढ़ेंगे।
  • बैंगन लंबे समय तक चलने वाले होते हैं, इसलिए बीच-बीच में आपको जैविक खाद भी देनी चाहिए ताकि पोषण मिलता रहे।

यह भी पढ़े- अपराजिता में आलू करेगा जादू, फूलों के आगे नहीं दिखेंगी पत्तियां, जानिए अपराजिता को पेड़ जैसा घना कैसे बनाएं

Leave a Comment