मई में अदरक उगाने का मिला जबरदस्त मौका, सर्दियों में घर के अदरक वाली चाय मिलेगी, जानिए गमले में जैविक तरीके से अदरक कैसे उगाए

इस लेख में आपको गमले में अदरक उगाने की जानकारी दी गई है जिसमें हम सिर्फ ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करेंगे।

मई में अदरक लगा सकते है

मई के महीने में अब आप गमले में अदरक लगा सकते हैं, जिससे सर्दियों में आप अपने घर के गमले से अदरक निकाल कर इस्तेमाल कर सकेंगे, स्वादिष्ट चाय का मजा ले सकेंगे। अदरक पर पैसे भी खर्च नहीं होंगे। अदरक सेहत के लिए फायदेमंद है ऐसे में अगर आप जैविक तरीके से अदरक उगाएंगे तो उसका स्वाद और फायदा ही अलग होगा तो चलिए आपको बताते हैं कि गमलें में अदरक कैसे लगाएं और किन बातों का ध्यान रखें।

गमले में अदरक कैसे लगाएं

नीचे दिए गए पॉइंट्स के अनुसार आप गमले में अदरक लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले अदरक के बीज लेने होंगे, जिसमें आपको अच्छी क्वालिटी के बीज लेने होंगे। उन बीजों में कम से कम 2 से 3 जीवित बड्स होने चाहिए।
  • इसके बाद उन बीजों का वजन करना होगा। अदरक के बीज के राइजोम का वजन 20 ग्राम तक होना चाहिए।
  • इसके बाद बीजों को उपचारित करना होगा जिसके लिए आप ट्राइकोडर्मा पाउडर और स्यूडोमोना को मिलाकर बीजों को उपचारित करेंगे।
    बीजों को उपचारित करने से बाद में उसमें रोग या फंगस की समस्या नहीं आती है।

यह भी पढ़े- अपराजिता में आलू करेगा जादू, फूलों के आगे नहीं दिखेंगी पत्तियां, जानिए अपराजिता को पेड़ जैसा घना कैसे बनाएं

  • अदरक के पौधे लगाने के लिए आपको पत्तेदार सब्जियां लगाने के जैसे लंबा और चौड़ा गमला चुनना चाहिए।
  • इसके बाद मिट्टी तैयार करें जिसमें बगीचे की मिट्टी में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, नीम खली मिलाएं और फिर उसमें बीज लगाएं।
  • इसके बाद गमले को हल्के से मिट्टी से ढक दें और कोकोपीट छिड़क डी दें।
  • आखिर में आपको पराली डालना है, जी हां, जो कि फसल का अवशेष होता है, उसे डालने के बाद आपको उसमें पानी डालना है। भूसा डालने से क्या होता है कि मिट्टी में नमी बनी रहेगी और खरपतवार की समस्या नहीं होगी।
  • अदरक को कम से कम 2 से 3 घंटे की धूप की जरूरत होती है और नियमित रूप से पानी देना होता है।
  • अदरक आठ या दस महीन में तैयार होगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मोगरा में दिखेगा प्याज का जादू, पौधे पर लगेंगी नई कलियां और फूल, चींटियों, फंगस और कीड़ों की समस्या होगी दूर, जानिए खाद और स्प्रे की जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment