पैसे देकर खरीदा है तरबूज? तो इसके छिलके क्यों फेंकने, घर पर बना ले शक्तिशाली लिक्विड फर्टिलाइजर, सिर्फ पानी की होगी जरूरत, गर्मी में पौधे होंगे हरे-भरे

गर्मी में पौधों के लिए आपको यहां पर शक्तिशाली लिक्विड फर्टिलाइजर बताने जा रहे हैं जिसे तरबूज के छिलकों से बना कर आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं-

तरबूज के छिलके की खाद के फायदे

गर्मियों में तरबूज आसानी से बाजार में मिलता है, और यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इसका सेवन करते हैं, जो कि बेहद स्वादिष्ट भी होता है। बाजार में अच्छी कीमत देकर आप इसे खरीदते हैं तो इसके छिलके भी इस्तेमाल करके फायदा उठा सकते हैं। इस तरह आप फ्री में घर पर तरबूज के छिलकों से खाद बना सकते हैं।

तरबूज के छिलकों में फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे पौधों को पोषण मिलता है। यह जैविक खाद बनेगी, पौधों के विकास और ज्यादा मात्रा में फल, फूल लेने में आपकी सहायता करेगी तो चलिए जानते हैं इस खाद को बनाना कैसे।

तरबूज के छिलके से खाद कैसे बनाएं

यह भी पढ़े- मोगरा में दोबारा फूल लेने के लिए यह 2 खाद तुरंत डालें, नहीं तो फूलों से धो-बैठेंगे-हाथ, जानिए मोगरे की देखभाल गर्मी में कैसे करें

तरबूज के छिलके से खाद कैसे बनाएं

  • तरबूज के छिलके से यहां पर हम लिक्विड खाद बनाने जा रहे हैं।
  • जिसके लिए आपको सबसे पहले तरबूज के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है।
  • उसके बाद एक बर्तन लेना है, और उसमें पानी के साथ इन चीजों को के टुकड़ों को भी डाल देना है।
  • बढ़िया से छलके पानी में डूब जाए, इस तरह से आपको पानी और छिलकों की मात्रा रखनी है।
  • उसके बाद इस बर्तन को ढक कर छांव वाली जगह पर रख दीजिए।
  • दिन में 2 बार इस पानी को लकड़ी की मदद से आप हिला सकते हैं। अगर आपने किसी बोतल में यह भरा है तो बोतल को पकड़ कर थोड़ा सा हिला दीजिए।
  • करीब 48 घंटे के भीतर आपकी यह खाद तैयार हो जाएगी।
  • पौधों में जब पानी देते हैं तो पानी के बराबर मात्रा में यह लिक्विड खाद मिला लीजिए और पौधों को दीजिए।

इस खाद को देने से पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लेंगे तो और भी अच्छा रहेगा मिट्टी सूखी रहने पर ही लिक्विड खाद पौधों को दे।

यह भी पढ़े- सिर्फ ₹1 की घर में रखी इस चीज से गुड़हल में लगे मिलीबग होंगे साफ, जानिए मिलीबग भगाने का सबसे सरल उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment