कोई बच्चा भी बना लेगा आलू के छिलके से FREE की बिंदास खाद, तो आप क्यों नहीं करते ट्राई, सिर्फ पानी में तो डालना है

कोई बच्चा भी बना लेगा आलू के छिलके से FREE की बिंदास खाद, तो आप क्यों नहीं करते ट्राई, सिर्फ पानी में तो डालना है। चलिए जानें आलू के छिलके से खाद कैसे बनती है।

FREE में घर पर आसानी से बनने वाली खाद

जिन लोगों ने अपने घर में पेड़ पौधे लगा कर रखे हैं उन्हें पता होगा कि खाद की कितनी ज्यादा की अहमियत होती है। पेड़ पौधों को पोषण देने और उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए आपको खाद डालना चाहिए। लेकिन अगर आप चाहे तो खाद में पैसे ना खर्च करके घर पर ही फ्री की खाद बना सकते हैं। इसके बारे में हम रोजाना जानकारी लेकर आते ही रहते हैं। तो आज हम आलू के छिलके से बनी खाद के बारे में जानेंगे जो की बेहद आसान है और आपके लिए हम मुश्किल काम लेकर भी नहीं आते हैं तो चलिए जानते हैं कि आलू के छिलके से खाद कैसे बनती है।

कोई बच्चा भी बना लेगा आलू के छिलके से FREE की बिंदास खाद, तो आप क्यों नहीं करते ट्राई, सिर्फ पानी में तो डालना है

यह भी पढ़े- सब्जी-फूल के पौधों में लग रहे कीट ? तो ये जैविक तरीका अपनाएं और इनसे छुटकारा पाएं, बिना किसी केमिकल के

आलू के छिलके से खाद ऐसे बनाये

यहां पर हम आलू के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने वाले हैं तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कैसे बनाना है।

  • सबसे पहले आपको आलू के छिलके ले लेने हैं।
  • जिसमें अगर आप एक मुट्ठी छिलके ले रहे है तो उसे एक कंटेनर पानी में डालकर अच्छे से मिला लीजिए।
कोई बच्चा भी बना लेगा आलू के छिलके से FREE की बिंदास खाद, तो आप क्यों नहीं करते ट्राई, सिर्फ पानी में तो डालना है
  • उसके बाद कंटेनर को बंद करके एक जगह पर 24 घंटे के लिए रखना है। उसके बाद एक बार फिर से अच्छे से आलू और छिलके के मिश्रण को मिलना है।
  • इसके बाद 5 दिन बीत जाए तो आप इस लिक्विड फर्टिलाइजर में 50% पानी डालना है मिलाना है फिर एक स्प्रे बोतल में छानकर भरकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसे आप 15 दिन में पौधों में डाल सकते है।

यह भी पढ़े- बैंगन से लद जाएगा पौधा, 12 महीने आएंगे बैंगन डालें ये जादुई खाद, जानिये फूल से नहीं बन रहे फल तो क्या करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद