भूल जाएंगे सारे महंगे खाद के नाम, जब इस्तेमाल करेंगे घर में बनी गोबर के उपले की खाद, जानिए कैसे बनती है ये की खाद

भूल जाएंगे सारे महंगे खाद के नाम, जब इस्तेमाल करेंगे घर में बनी गोबर के उपले की खाद, जानिए कैसे बनती है ये की खाद। इस लेख में हम जानेंगे कि घर पर गोबर के उपलें से खाद कैसे बनाये।

खाद का इस्तेमाल

इस समय बाजार में कई तरह की खाद आती है। जो महंगी होने के साथ-साथ केमिकल वाली भी होती है। जिससे पेड़ पौधों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। लेकिन आज हम एक ऐसी खाद के बारे में जानने वाले हैं जो घर में रखी चीजों से बनाई जा सकती है, और यह पौधों के लिए भी अच्छी होती है। इस तरह जो लोग बागवानी करने का शौक रखते हैं, वह पेड़ पौधे लगा कर रखे हैं, उनके लिए यह खाद बनाने का तरीका बड़े काम आ सकता है। तो चलिए जानते हैं गोबर के कंडे/उपले से खाद कैसे बनाई जाती है।

भूल जाएंगे सारे महंगे खाद के नाम, जब इस्तेमाल करेंगे घर में बनी गोबर के उपले की खाद, जानिए कैसे बनती है ये की खाद

यह भी पढ़े- फ्री में बनेगी नारियल के छिलके से जैविक खाद, यहाँ जानिये सरल और सही तरीका, पौधों के लिए है अमृत

गोबर के उपले से खाद कैसे बनाये

निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें उपलों से खाद बनाने का एक तरीका।

  • गोबर के उपले से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको उपले इकट्ठा कर लेने है। जितने पुराने उपले होते हैं वह उतने ही काम के रहते हैं। आप इन उपले को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लेंगे और इसमें आप सूखी पत्तियां, घास आदि चीज भी मिला सकते हैं।
  • फिर इसे एक बर्तन में रखकर इसमें पानी डाल देंगे। उसके बाद 24 से 48 घंटे के लिए यह इसी तरह से रखा रहेगा। जब उपला पानी सोख लेगा तो बाकी बचा हुआ पानी आप दूसरे बर्तन में पलट लेंगे और इस पानी का इस्तेमाल आप पौधों में छिड़कने के लिए कर सकते हैं।
  • यह पौधों को कीटों से बचाएगा फिर जो उपले का मिश्रण है, आप उसमें गुड़ और दही मिला सकते हैं। गुड और दही भी फायदेमंद है। दही के स्थान पर माठे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद सब चीजों को मिलाने के बाद खाद को परिपक्व होने देना है।

फिर आप इसे मिट्टी के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर पौधों की गुड़ाई करके भी डाल सकते हैं। इससे पौधे तेजी से बढ़ेंगे और ज्यादा फूल फल भी आएंगे।

यह भी पढ़े- बिना जमीन हवा में होगी खेती, कई गुना मुनाफा कमा सकेंगे बिन खेत के खेती करके, चलिए जाने कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद