सूखी पत्तियों को फेंके नहीं इससे बनेगी खाद, पौधों के लिए होगी वरदान, जानिये सूखी पत्तियों की खाद कैसे बनती है

सूखी पत्तियों को फेंके नहीं इससे बनेगी खाद, पौधों के लिए होगी वरदान, जानिये सूखी पत्तियों की खाद कैसे बनती है। इस लेख में हम पेड़-पौधों से गिरने वाली पत्तियों से खाद बनाने के बारें में जानेंगे।

सूखी पत्तियों के खाद से लाभ

जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है या पेड़ पौधे सब्जी घर में लगाते हैं तो उन्हें खाद की अहमियत पता होगी। वही आजकल तो बाजार में तरह-तरह की महंगी खाद मिलती है। लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है। जिससे पेड़ पौधों को नुकसान होने के साथ-साथ हमारे पैसे भी खर्च हो जाते हैं। इसीलिए आज हम जानेंगे कि पेड़ पौधे से गिरी पत्तियों से कैसे खाद बनाई जा सकती है। क्योंकि पेड़ पौधे से बहुत सारी पत्तियां गिरती है। जिन्हें हमें फेंकना पड़ता है।

लेकिन आप इन पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इससे पोषक से भरपूर खाद बना सकते हैं। फिर इस खाद का इस्तेमाल फल, फूल और सब्जी आदि में भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पेड़ पौधे से गिरी पत्तियों से खाद कैसे बनती है।

सूखी पत्तियों को फेंके नहीं इससे बनेगी खाद, पौधों के लिए होगी वरदान, जानिये सूखी पत्तियों की खाद कैसे बनती है

यह भी पढ़े- भूल जाएंगे सारे महंगे खाद के नाम, जब इस्तेमाल करेंगे घर में बनी गोबर के उपले की खाद, जानिए कैसे बनती है ये की खाद

सूखी पत्तियों से खाद कैसे बनाये

  • पेड़ पौधे से गिरी पत्तियों से खाद बनाने के लिए सबसे पहले हमें कई पौधों की पत्तियां इकट्ठी करनी होगी। जी हां यहां पर अलग-अलग पेड़ की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाएगा। तभी बढ़िया खाद बनेगी।
  • इसके लिए हमें एक प्लास्टिक की बाल्टी या फिर प्लास्टिक का बैग लेना होगा और इसमें थोड़ी सी मिट्टी डालेंगे। मिट्टी यहां पर कंपोस्ट वाली होगी तो बेहतर होगा।
  • इसमें पत्तियां और पानी या फिर मठ्ठा/छांछ डालेंगे। मठ्ठा ज्यादा बेहतर होगा। इससे शानदार खाद बनेगी। लेकिन यहां पर लिक्विड का इस्तेमाल उतना ही करना है जितना पत्तियां सोख ले। बहुत ज्यादा मठ्ठा भी नहीं डालना है।
  • फिर इस बर्तन को अच्छे से बंद कर देंगे, और 2 महीने के लिए इसे छोड़ देंगे। 2 महीने सड़ने के बाद यह बेहतरीन खाद तैयार हो जाएगी।
  • लेकिन आप बीच-बीच में इसे चेक भी कर सकते हैं। अगर इसमें पानी या मठ्ठा की कमी हो तो वह भी डाल सकते हैं। वहीं कुछ लोग इस बर्तन में एक छेंद करके नीचे दूसरा बर्तन भी रख देते हैं। जिससे अगर ज्यादा लिक्विड होता है तो वह निकल आता है और यह भी पौधों में इस्तेमाल करने के काम आता है।
  • इस तरह 2 महीने के इंतजार के बाद खाद तैयार हो जाएगी। यह खाद पौधों के लिए बहुत बेहतरीन होती है। इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ जाती है। अगर आप यह खाद नहीं बनना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट सूखे पत्तों को अच्छे से तोड़कर पौधों में डाल सकते हैं, और पानी डाल सकते हैं। इससे भी पौधों को पोषण मिलता है। लेकिन अगर खाद बना लेते हैं तो यह बहुत बढ़िया रहेगा।
  • पत्तियों से बनी खाद में अगर कीड़े रहते है तो धूप में सुखा सकते है। कुछ ही घंटे में कीड़े गायब हो जायेंगे।

यह भी पढ़े- फ्री में बनेगी नारियल के छिलके से जैविक खाद, यहाँ जानिये सरल और सही तरीका, पौधों के लिए है अमृत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद