किसान अगर नकली और असली DAP खाद की पहचान करना चाहते हैं, तो चलिए यहां पर दो ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें घर बैठे आज़मा सकते हैं।
नकली DAP के नुकसान
अधिकतर किसान DAP खाद का इस्तेमाल करते हैं। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। डीएपी में 18% नाइट्रोजन और 46% फास्फोरस होता है, जो जड़ों के विकास के लिए अच्छा होता है और उत्पादन बढ़ाने में मददगार साबित होता है।
लेकिन अगर किसान खेतों में नकली डीएपी डाल देंगे, तो मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो सकती है। उत्पादन में कमी आ सकती है, कीट और रोग की समस्या बढ़ सकती है, पौधों को पोषक तत्व नहीं मिलेंगे और सबसे बड़ी बात किसान के पैसों की बर्बादी होगी। तो चलिए, अब आपको बताते हैं कि घर बैठे-बैठे कैसे तुरंत नकली और असली डीएपी की पहचान कर सकते हैं।

चूने से पहचानें नकली और असली डीएपी
तंबाकू के साथ जो चूना खाया जाता है, उसकी मदद से आप असली और नकली DAP की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने हाथ में थोड़ा-सा DAP खाद लेना है और उसमें थोड़ी-सी चूने की मात्रा मिलानी है। फिर, जैसे तंबाकू बनाते हैं, वैसे ही डीएपी और चूने को साथ में रगड़ना है।
इसके बाद उसे धीरे से सूंघिए। अगर उसकी गंध बहुत ज्यादा तेज है, और बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रही है, तो समझ जाइए कि डीएपी असली है। लेकिन अगर उसमें से किसी तरह की गंध नहीं आ रही है, तो समझ लीजिए कि वह नकली डीएपी खाद है।
गर्म तवे पर असली और नकली डीएपी की पहचान करें
गर्म तवे का इस्तेमाल भी असली और नकली डीएपी की पहचान के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको चूल्हे पर एक तवा रखना है और उसे गर्म करना है। इसके बाद डीएपी खाद के कुछ दाने उस तवे पर डालिए। अगर वे दाने धीरे-धीरे फूलने लगते हैं और उनका आकार बड़ा होने लगता है, तो समझिए कि डीएपी असली है। लेकिन अगर दाने वैसे के वैसे ही पड़े रहते हैं, जैसे कोई पत्थर रखा हो और उनमें कोई बदलाव नहीं आता, तो वह नकली डीएपी है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













