गाय-भैंस को अगर जू और चिचड़ी लग गई है, तो चलिए बताते हैं कि उनके बालों से ये निकालने के लिए क्या करना है।
गाय-भैंस में जू और चिचड़ी की समस्या
बरसात में पशुओं की साफ-सफाई में चूक हो जाने के कारण उन्हें जू और चिचड़ी की समस्या हो जाती है। पशुओं के शरीर में, खासकर उनके बालों में कीड़े दिखाई देने लगते हैं। इसका मुख्य कारण बरसात में वातावरण में नमी होना, साफ-सफाई की कमी, धूप में न ले जाना, रोज़ न नहलाना या लंबे समय तक भीगे रहने के कारण होता है। इन कारणों से पशुओं में जू लग जाते हैं। तो चलिए, यहां पर आपको पाँच घरेलू उपाय बताते हैं, जिनसे पशुओं के शरीर से ये कीड़े हटाए जा सकते हैं।

पशुओं के जू निकालने के उपाय
नीम का तेल- सबसे पहले एक असरदार उपाय की बात करें, तो उसमें नीम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर पशुओं के शरीर में जू और चिचड़ी लगी हुई है, तो नीम का तेल लगाने से लाभ होता है। इसकी तेज गंध परजीवियों को भगाने में मदद करती है।
लहसुन का पानी- पशुओं के शरीर से कीड़े हटाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए लहसुन को पीसकर पानी में मिलाएं और उसे छान लें। फिर इस पानी को हल्के हाथों से पशुओं के बालों पर लगाएं। लहसुन की गंध से परजीवी भाग जाते हैं।
नींबू पानी- नींबू पानी का उपयोग भी असरदार होता है। नींबू की कुछ बूँदें पानी में मिलाकर पशुओं को नहलाएं। नींबू के पानी में अम्लीयता होती है, जो कि जुओं को कमजोर बना देती है।
सिरका स्प्रे- सिरके का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। जहाँ पर जू अधिक हों, वहाँ पर इस मिश्रण को छिड़कें। आप चाहें तो पूरे शरीर के बालों पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे कीड़े कमजोर होकर गिरने लगते हैं।
साफ-सफाई और धूप- इन सभी उपायों के अलावा, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। पशु को रोजाना पानी से नहलाएं और उन्हें थोड़ी देर धूप में रखें। जब पशु के बाल अच्छी तरह से सूख जाएँ और शरीर पर पानी बिलकुल न रहे, तब उन्हें अंदर रखें। इसके अलावा, जहाँ पशुओं को रखा जाता है, उस स्थान की भी नियमित सफाई करें। समय-समय पर उन्हें नीम की पत्तियों के पानी से नहलाना भी लाभकारी होता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













