Gardening Tips: गुड़हल का पौधा अनगिनत फूलों से लद जाएगा, बस डालें माली की बताई हुई ये एक खाद और देखें कमाल, जाने नाम

इस फल के छिलके की खाद गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसके पोषक तत्व पौधे को बहुत ज्यादा पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

गुड़हल का पौधा ढेरों फूलों से लद जाएगा

गुड़हल के पौधे में ग्रोथ के लिए देखभाल के साथ सही खाद की बहुत जरूरत होती है। सही खाद न केवल गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाती है बल्कि पौधे में फूलों के उत्पादन को भी दोगुना कर देती है। आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और उपयोगी खाद के बारे में बता रहे है इस खाद को आप अपने घर में ही बहुत आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते है कौन से फल के छिलके की खाद है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरे के पौधे में डालें ये 3 FREE की स्पेशल खाद, छोटे से पौधे की हर डाल में खिलेंगे भर-भर के फूल, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में डालें ये खाद

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको नींबू के छिलके से बनी खाद के बारे में बता रहे है गुड़हल के पौधे में नींबू के छिलके डालने से पौधे में फूल आते है साथ ही पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और पौधे में फंगस कीड़े नहीं लगते है। नींबू के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, और डी-लिमोनेन के गुण भरपूर मात्रा में होते है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते है। गुड़हल के पौधे में नींबू के छिलके से बनी खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में नींबू के छिलके से बनी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले नींबू के छिलकों को धूप में अच्छी तरह सुखा लेना है फिर मिक्सर में छिलकों को पीसकर पाउडर बना लेना है। इसके बाद गुड़हल के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके एक चम्मच इस पाउडर को मिट्टी में डालना है। ऐसा करने से गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाएगी और पौध में कीट रोग लगने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। इस पाउडर को आप डब्बे में भरकर स्टोर कर सकते है समय-समय पर इस पाउडर को गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डाल सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में गोबर की खाद के साथ डालें एक चम्मच ये चीज, अनगिनत नींबू से लद जाएगी हर डाल, गर्मियों में नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा नींबू

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद