गुलाब के पौधे को हरा भरा बनाने और ज्यादा मात्रा में फूल लेने के लिए घर में रखी कौन सी चीज डाल सकते हैं इसके बारे में जाने-
गुलाब का फूल
गुलाब का फूल हर किसी को पसंद होता है। इसकी कई वैरायटी आती है, जिसमें देसी वैरायटी भी बढ़िया फूल देती है। अगर आपने घर में कोई भी वैरायटी लगाई हुई है और चाहते हैं कि पौधे का विकास अच्छा हो, फूल अच्छी खासी मात्रा में है तो इसके लिए खाद देना होगा। अगर फूल आ रहे हैं और चाहते हैं कि लंबे समय तक फूल आते रहे तो इसके लिए अभी फरवरी महीने में भी पोषण देना होगा। कुछ फूलों की वैरायटी ऐसी है जो कि मार्च से फूल देना शुरू करती हैं और कुछ जनवरी से ही फूल दे रही है तो चलिए आपको बताते हैं गुलाब के फूल के लिए खाद।
गुलाब के लिए मिट्टी
गुलाब के पौधे को बढ़िया जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए। तभी पौधे का विकास अच्छा होता है। जिसके लिए दोमट मिट्टी बेहतर होती है। दोमट मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिलाकर पौधा लगाना चाहिए। गुलाब के पौधे में हर महीने गोबर की पुरानी खाद देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- फरवरी में करी पत्ता की करें मरम्मत, ₹2 की यह खाद डालें, पौधे में आएंगी नई-नई ताजी हरी पत्तियां
गुलाब के लिए खाद
गुलाब के पौधे को दो तरह के लिक्विड फर्टिलाइजर देने से उसमें बहुत ज्यादा मात्रा में फूल आते हैं। जिनके बारे में नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने-
- सबसे पहले जो लिक्विड फर्टिलाइजर है उसे बनाने के लिए हमें एक गिलास पानी में एक चम्मच चाय की पत्ती रात भर भिगोकर रखनी है। उसके बाद दूसरे दिन शाम को उसे 2 लीटर पानी में छानकर उसमें एक या डेढ़ चम्मच कॉफी पाउडर मिलाना है और अच्छे से इस मिश्रण को मिक्स करके पौधों की मिट्टी में डालना है। लेकिन इससे पहले मिट्टी की गुड़ाई करें, ध्यान रखें हल्की गुड़ाई करनी है।
- इसके बाद हम दूसरा लिक्विड फर्टिलाइजर डालेंगे। इसे बनाने के लिए एक आलू को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में पानी के साथ पीस लेना है, और फिर दो ढाई लीटर पानी में इस मिश्रण को छानकर अच्छे से मिला लेना है और फिर इसे भी पौधे की मिट्टी में डालना है। यह आप सभी पौधों की मिट्टी में दे सकते हैं। यह एक तरह से दोनों जैविक खाद है जिससे पौधे को पोषण मिलेगा। किसी तरह का नुकसान नहीं होगा, फूल ज्यादा आएंगे पौधे का विकास भी अच्छा होगा।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।