गुलाब का फूल अधिक मात्रा में लेने के लिए और पाला-कोहरा से बचाने के लिए इस लेख में सस्ती सरल खाद की जानकारी दी गई है-
सर्दियों में गुलाब की देखभाल
सर्दियों में गुलाब के पौधे को सुरक्षित रखने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना है। जैसे की बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है। मिट्टी सूखने पर ही पानी देना है। समय-समय पर गुड़ाई करते रहना है। मुर्झायें-पुराने फूल और पत्तों को तोड़ देना है। पौधे को धूप वाली जगह पर रखना है। जल निकासी वाली मिट्टी में ही पौधा लगा के रखना है। पानी रुकने से जड़े गल सकती हैं।
गुलाब के लिए खाद
गुलाब के पौधे में तरल खाद डालेंगे। इस खाद को बनाने के लिए हमें 500 ग्राम वर्मी कंपोस्ट पानी में भिगोकर रखना है, चार से पांच दिन तक। इसके बाद 5 लीटर पानी में मिलाकर इसे तैयार करना है। इस खाद को इस्तेमाल करने के लिए आधा लीटर पानी में आधा लीटर खाद लेना है। इसके बाद एक चम्मच कॉफी एक गिलास पानी में मिलाकर इस मिश्रण में डालना है और मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद यह खाद का मिश्रण डालना है।
वर्मी कंपोस्ट खाद में नाइट्रोजन अच्छी मात्रा में होता है। जिससे पौधे को पूरा पोषण मिलता है। चलिए अब जानते हैं पाला से बचाने के लिए गुलाब के पौधे में क्या डालना है जो की बिल्कुल मुफ्त में घर पर मिल जाएगा।
गुलाब को पाला से कैसे बचाएं
सर्दियों में पाला पड़ने से पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। पाला कोहरा से फूलों के पौधों को बचाने के लिए प्याज के छिलके पानी में भिगोकर रखना है। पानी का रंग बदलने के बाद एक गिलास पानी में 10 एमएल प्याज के पानी को मिलाना है और गुलाब के पौधे में स्प्रे करना है। इसे पत्तियों में छिड़कना है। इससे पाला-कोहरा से फूल बचे रहेंगे। इस स्प्रे का इस्तेमाल आप हर फूलों के पौधे में कर सकते हैं, उन्हें पाला से बचाने के लिए। इसमें सल्फर, फास्फोरस अच्छी खासी मात्रा में होता है।