गुड़हल के पौधे में हो जाएगी फूलों की बंपर बारिश, 10 रुपए की ये चीज दिखाएगी अपना जादू, अपनाये ये फर्स्ट क्लास उपाय…

गुड़हल के पौधे में हो जाएगी फूलों की बंपर बारिश, 10 रुपए की ये चीज दिखाएगी अपना जादू, अपनाये ये फर्स्ट क्लास उपाय…

गार्डनिंग टिप्स

कुछ लोगों को अपने घर पर ही फूलों और फलों की बागवानी करने का काफी ज्यादा शौक होता है। लोग अपने बगीचे को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के फूल लगाते हैं। जैसे कनेर, गुलाब, गेंदा फूल जैसे अन्य फूल लोग अपने बगीचे को खूबसूरत बनाने के लिए जिनसे उनका बगीचा काफी ज्यादा सुंदर दिखने लगता है और इससे हमें बहुत ही ज्यादा आनंद आता है।

फूलों की बागवानी करना काफी ज्यादा मुश्किल काम होता है। हम कई बार फूलों की बागवानी करते समय ऐसी फर्टिलाइजर वाले केमिकल का इस्तेमाल कर लेते हैं जिसे हमारे पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और हमारे पौधे मुरझा जाते हैं। हम उनके ग्रोथ करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं, लेकिन उनसे भी हमें अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे जबरदस्त घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने गुड़हल के पौधे में ढेर सारे फूल प्राप्त कर पाएंगे।

साथ ही साथ आपको इसमें किसी केमिकल या फर्टिलाइजर का उपयोग भी करने की आवश्यकता नहीं है। यह बहुत ही ज्यादा नेचुरल उपाय है जिससे आप अपने बगीचे के फूलों को सुंदर बना सकते हैं और इससे आपके बगीचे के फूल कभी भी ग्रोथ करना बंद नहीं करेंगे। उसमें बहुत ही ज्यादा अच्छी ग्रोथ होना शुरू हो जाएगी और तेजी से बढ़ोतरी होगी जिससे आपकी फूल हमेशा खिले-खिले रहेंगे और आपको किसी तरह की समस्या का कभी भी सामना नहीं करना होगा। आईये अब विस्तार से जानते हैं, कौन सा है यह कारीगर उपाय।

गुड़हल के पौधे में हो जाएगी फूलों की बंपर बारिश

यह भी पढ़ें करेले के पौधें में केले के छिलकों से बनी ये चीज करेगी जादू, पौधें की हर समस्या को दूर करने के साथ ढेरों करेलों से भर देगी आपके घर का बगीचा

अपनाये ये फर्स्ट क्लास उपाय

दोस्तों हम बात कर रहे हैं चाय पत्ती के इस्तेमाल के बारे में चाय पत्ती सिर्फ चाय बनाने के काम ही नहीं आती है। यह पेड़ पौधों के लिए भी बहुत ही ज्यादा गुणकारी मानी गई है। चाय पत्ती का इस्तेमाल यदि आप अपने पेड़ पौधों में करते हैं इसमें आपको किसी फर्टिलाइजर और केमिकल का इस्तेमाल भी नहीं करना होगा। आप आसानी से अपने पेड़ पौधों की ग्रोथ कर सकते हैं और अपने पेड़ पौधों को रोगों से बचा सकते हैं जिससे आपके पेड़ पौधे मुरझाएंगे नहीं और कभी भी पेड़ पौधों में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको नहीं करना होगा और गुड़हल के पौधे के लिए तो चाय पत्ती बहुत ही ज्यादा लाभकारी मानी गई है। यदि आपको गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती का इस्तेमाल कर ले तो आपको बहुत ही ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स मिलने वाले हैं। इससे आपको बहुत ही अच्छी पैदावार अपने पौधे में देखने को मिलेगी।

  • आपको चाय पत्ती की दो चम्मच मात्रा लेनी है। इस पानी में थोड़ी देर तफिर आपको अपने गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती के पानी को डालना है और चाय पत्ती उबालना है फिर इसको मिट्टी के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है आपको इस 1 से 2 लीटर पानी में इसे उबालना है।
  • फिर आपको इसमें गोबर की खाद भी मिलनी होगी। इस तरह से आप अपने मिट्टी को तैयार करके गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती के पानी को डाले तो इससे आपके गुड़हल के पौधे की हर समस्या दूर हो जाएगी।
  • फिर कुछ ही दिनों में आपके गुड़हल के पौधे में ढेर सारे फूल आना शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें गेंदें के पौधे में आ जाएगी फूलों की बौछार, बस 1 बार कर ले 10 रुपए की जादुई चीज का इस्तेमाल, ढेरों फूलों से खिलखिला जायेगा बगीचा

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद