गुड़हल के फूलों से लद जायेगा पौधा, बन जाएगा फूलों का गुलदस्ता, इस्तेमाल करें ये सीक्रेट टॉनिक, पौधे की ग्रोथ देखकर फटी रहेंगी आँखे

गुड़हल के फूलों से लद जायेगा पौधा, बन जाएगा फूलों का गुलदस्ता, इस्तेमाल करें ये सीक्रेट टॉनिक, पौधे की ग्रोथ देखकर फटी रहेंगी आँखे। हर कोई करेगा आपके गुड़हल की तारीफ़।

गुड़हल के फूल

गुड़हल के फूल बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह कई रंगों में आते हैं। इन्हें लगाना बेहद आसान है। इन्हें ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन इसके लिए आपकी मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए। अगर आपकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी नहीं है तो पौधा ढेर सारे फूल देगा और हरा भरा भी रहेगा। बस आपको इसकी समय-समय पर कटाई-छटाई करनी होगी। लेकिन अगर आपके मिट्टी में पोषक तत्व की कमी है तो पौधा कम फुल देगा या सूख भी सकता है।

साथ ही ज्यादा घना भी नहीं रहेगा। जिससे देखने में भी आकर्षित नहीं लगेगा। इसके अलावा कीटों की भी समस्या आ जाती है तो अगर आपके भी फूलों में ऐसी दिक्कतें आ रही है कि वह ज्यादा फूल नहीं दे रहा है, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी सीक्रेट टॉनिक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आजकल बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इसे लोग खूब बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि यह घर पर बड़े आसानी से मुफ्त में बन जाएगा।

गुड़हल के फूलों से लद जायेगा पौधा, बन जाएगा फूलों का गुलदस्ता, इस्तेमाल करें ये सीक्रेट टॉनिक, पौधे की ग्रोथ देखकर फटी रहेंगी आँखे

यह भी पढ़े- किसानों की हुई चांदी, अब मिलेंगे ₹8000 सालाना, बढ़ गई पीएम किसान योजना की राशि, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

गुड़हल के फूलों के लिए सीक्रेट टॉनिक

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार बनाए गुड़हल के पौधे के लिए सीक्रेट टॉनिक।

  • जिस सीक्रेट टॉनिक को हम बनाने जा रहे हैं उसके लिए आपके पास केले के छिलके होने चाहिए। जैसा कि आपको पता है केले के छिलके आप फेंक देते हैं, लेकिन आपको यहां पर फेंकना नहीं है। आप इसका शक्तिशाली खाद बना सकते हैं।
  • जिसके लिए आपको केले के छिलकों को धूप में सुखाना होगा और अच्छे से सूखने के बाद आप मिक्सर में इन्हें पीस लेंगे।
  • इसके बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको तकरीबन 1 लीटर पानी लेना है और उसमें 5 से 6 चम्मच तक केले के छिलके से बनाए गए पाउडर को डालना है और लगभग 24 घंटे के लिए आपको इस इस मिश्रण को रख देना है।
  • इस तरह यह एक लिक्विड फर्टिलाइजर बन जाएगा और इसका इस्तेमाल आप पौधों में कर पाएंगे।
  • इसके लिए आपको पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी है। उसके बाद थोड़ी मिट्टी हटाकर वहां पर गोबर की सड़ी पुरानी खाद का इस्तेमाल करना है, और उसके बाद यह लिक्विड फर्टिलाइजर आपको डालना है। इस तरह यह सीक्रेट टॉनिक पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है।
  • अगर आपके पास पानी में मिलाकर रखने के लिए समय नहीं है तो आप डायरेक्ट पाउडर को भी मिट्टी की गुड़ाई करके मिला सकते हैं और पानी डाल सकते हैं।
  • आपको बता दे की केले के छिलके का यह पाउडर पोटेशियम से भरपूर होता है जो की गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। इससे उसे ढेर सारा पोषण मिलता है, और पौधा फूलों से लद जाता है। साथ ही हरा भरा भी रहता है। जिससे वह देखने में भी आकर्षित लगता है।

यह भी पढ़े- घर के भीतर रखे है पौधे ? तो जरूर डालें ये खाद, नहीं तो सूख जाएंगे पौधे, फ्री में भी हो सकता है काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद