ये पौधे घर के बगीचे में जरूर लगाने चाहिए क्योकि इनकी पत्तियों का इस्तेमाल कई व्यंजन को बनाने में खूब होता है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
घर की छत पर उगाएं ये ३ पौधे
घर की छत, बालकनी या बगीचे में लगाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते है इन पौधों को घर के बगीचे में लगाना बहुत ज्यादा आसान होता है। इनकी पत्तियों का इस्तेमाल कई चीजों में खूब होता है इनकी पत्तियां सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसलिए इन्हे घर में जरूर लगाना चाहिए तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।
पुदीने का पौधा
घर में पुदीने का पौधा जरूर लगाना चाहिए पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल चटनी, जूस जैसी कई चीजों में बहुत होता है। पुदीने के पौधे को कटिंग के माध्यम से आसानी से लगाया जा सकता है इसकी टहनी को एक गिलास पानी में डूबों देना है फिर कुछ दिन में में जड़ निकल आएगी इसके बाद जब जड़ें अच्छे से ग्रो हो जाए तो उसको गमले में लगा देना है पुदीने के पौधे की ग्रोथ के लिए उसे गोबर की खाद जरूर देनी है।

करी पत्ते का पौधा
करी पत्ते एक बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू देने वाला पौधा है इस पौधे को घर में लगाने से पूरा घर इसकी पत्ती की खुशबू से महक उठता है इसकी पत्ती का इस्तेमाल दाल, सब्जी जैसे कई व्यंजन के तड़के के लिए खूब होता है। करी पत्ते के पौधे को बीज के माध्यम से आसानी से लगाया जा सकता है या आप इसको नर्सरी से लाकर भी लगा सकते है करी पत्ते के पौधे को बीज से लगाने के लिए सबसे पहले बीजों को पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर बीज को गमले की मिट्टी में बोना है कुछ ही दिन बाद बीज से पौधा निकल आएगा। करी पत्ते के पौधे में गोबर की खाद जरूर डालनी चाहिए। जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है।

अजवाइन का पौधा
अजवाइन का पौधा एक जड़ी-बूटी औषधिये पौधा है इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कई दवाई और व्यंजन को बनाने में किया जाता है आप अपने घर के बगीचे में अजवाइन का पौधा भी आसानी लगा सकते है अजवाइन के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इसकी पत्तियां बहुत अधिक खुशबू वाली और सेहत के लिए फायदेमंद होती है।
