एक पौधे पर लदेगा 30 किलो बैगन, 5 गुना होगी पैदावार, ग्राफ्टेड विधि से ऐसे करें बैगन की खेती, बेचते-बेचते थक जाएंगे, इतना फल देगा बैगन।
बैंगन की खेती में कमाई
बैगन की खेती करके अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा है जिस विधि से आप अगर आप बैगन लगाते हैं तो इससे 5 गुना ज्यादा उत्पादन मिलेगा। यानी कि अगर आपको एक एकड़ से अभी तक 40 टन का उत्पादन मिल रहा था तो इस विधि से बैगन की खेती करने पर 180 से लेकर 200 टन तक उत्पादन प्राप्त हो सकता है। क्योंकि इससे एक पौधे से ही 30 किलो तक आपको बैगन मिल जाएगा तो चलिए बताते हैं यह कौन सी विधि है और इसे कैसे बैंगन का पौधा लगाया जाता है।
ऐसे करें ग्राफ्टेड विधि से बैंगन की खेती
दरअसल हम ग्राफ्टेड यानी की कलम विधि की बात कर रहे हैं। जिससे बैगन का पौधा एक ऐसे तरीके से उगाया जाता है कि ज्यादा उपज मिलती है चलिए जानते हैं वह तरीका क्या है।
- सबसे पहले आपको दो प्रकार के बैगन के पौधे लगाने हैं। जिसमें एक प्रकार जंगली बैगन का है और दूसरा अच्छा उत्पादन देने वाला जैसे की हाइब्रिड बैगन का पौधा है। दोनों को आपको एक समय पर लगाना है।
- जब आपको पौधे में ग्रोथ दिखने लगे और वह कलम काटने के लिए तैयार हो जाए तो आपको हाइब्रिड वाले पौधे के ऊपरी हिस्से को काटकर जंगली वाले पौधे के निचले हिस्से के साथ जोड़ना है।
- जिसके लिए जंगली वाले पौधे को भी बीच से काटना होगा और उसकी टहनी में हाइब्रिड वाले पौधे की टहनी जोड़ देना है।
- इससे क्या होगा कि जंगली पौधे की जो जड़े हैं वह अच्छी खासी मात्रा में खाद के साथ पोषक तत्व खींचेगा और जो हाइब्रिड वाला पौधा ऊपर लगा हुआ है वह ढेर सारा फूल फल देगा।
- जिससे एक ही पौधे से 30 किलो से ज्यादा उत्पादन प्राप्त हो जाएगा। यहां पर आप अगर हाइब्रिड पौधे की वैरायटी ढूंढ रहे हैं तो वीएनआर 212 बढ़िया हाइब्रिड वैरायटी है। इसको भी लगा सकते हैं।