सरकार देगी किसानों को कोल्ड स्टोरेज और रायपनिंग चेंबर तैयार करने के लिए सब्सिडी, जाने आवेदन कैसे करें

सरकार देगी किसानों को कोल्ड स्टोरेज और रायपनिंग चेंबर तैयार करने के लिए सब्सिडी। सरकार की तरफ से किसानों के लिए फिर एक बार नया कदम उठाया गया है। जिसके तहत सरकार किसानों को फल सब्जी और बाकी उत्पादों को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज और रायपेनिंग चेंबर तैयार करने के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी। सरकार की तरफ से इसके लिए एकीकृत बागबानी मिशन योजना चलाई गई है।

बता दे एमपी के उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने राज्य द्वारा चुनाव किए गए जिलों में कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 और रायपेनिंग चेंबर के लिए लक्ष्य जारी कर दिया गया है। बता दे इस लक्ष्य के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं।

कितना मिलेगा अनुदान

बता दे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उपसंचालक उद्यान एम. एल. ऊईके का कहना है कि उद्यानिकी विभाग की केंद्र पोषित एकीकृत बागबानी विकास मिशन योजना के चलते फसलोत्तर प्रबंध घटक के चलते कोल्ड स्टोरेज टाईप -1, 5000 मीट्रिक टन क्षमता पर लगभग 35% और अधिकतम लगभग 140.00 लाख रुपए एवं रायपेनिंग चेंबर 300 मीट्रिक टन क्षमता के भौतिक लक्ष्य पर उपलब्ध है इसकी लागत का लगभग 35% या फिर अधिकतम 105.00 लाख रुपए का अनुदान इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को मिलेगा।

यह भी पढ़े: देसी चना हुआ तेज तो वही मुँह के बल गिरे मुंग के दाम, जाने आज का ताजा मंडी रेट

आवेदन कहा करें

सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए उद्यानिकी विभाग, छिंदवाड़ा के संचालक में बताया कि इच्छुक सभी लोग विभागीय mpfsts पोर्टल पर जाकर आप आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है जैसे- डी.पी.आर., बैंक ऋण स्वीकृति पत्र, बैंक एप्राइजल रिपोर्ट, भूमि के डाक्यूमेंट्स, भवन निर्माण अनुज्ञा प्रमाण पत्र, चार्टर्ड इंजीनियर द्वारा हस्ताक्षरित बेसिक डेटाशीट और केंद्र व राज्य सरकार से पूर्व में लाभ प्राप्त नहीं करने का घोषणा पत्र नोटाराइज्ड स्टांप पर एवं कर भारत सरकार में स्वीकृत मानको और मापदंडों के अनुसार निर्माण करने का घोषणा पत्र 100 के नोटाराइज्ड स्टांप समेत परियोजना प्रस्ताव/आवेदन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। साथ ही इसकी हार्ड कॉपी इससे संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारियों के जरिए इसको प्रस्तुत कर रहा होगा। इस प्रकार आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment