आलू किसान हुए खुश, मिलेगा सिर्फ लाभ ही लाभ, इस योजना में कराया रजिस्ट्रेशन तो कम दाम पर नहीं बेचनी पड़ेगी फसल

आलू की खेती करने वाले किसान अगर चाहते हैं कि उनके उत्पादन की अच्छी कीमत मिले, कीमत गिरने पर उन्हें नुकसान ना हो, तो चलिए आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं-

आलू के किसानों के लिए खुशखबरी

आलू की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर लेते हैं, क्योंकि आलू की डिमांड साल भर बनी ही रहती है। इसलिए सरकार भी आलू की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करती है, और उनको इसमें किसी भी कीमत में नुकसान ना हो यही चाहती है। जिसमें आपको बता दे की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आलू के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब आलू उत्पादक किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिलेगा।

जिसमें पिछले वर्ष किसानों को 2023-24 में उनकी बकाया राशि 46.34 करोड रुपए मिल गई है। इस तरह अब किसान आलू के भाव कम होने पर कोल्ड स्टोरेज में रखकर कीमत बढ़ने का इंतजार करके अच्छी कमाई कर सकते हैं और होने वाले नुकसान से बच सकते है।

भावांतर भरपाई योजना

भावांतर भरपाई योजना, किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बड़ा फायदा होता है, क्योंकि जब मंडी में कीमत गिरती है तो किसानों को नुकसान नहीं होता है। किसान आर्थिक नुकसान से बचने के लिए इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, और अच्छी कीमत में अपनी फसल की बिक्री कर सकते हैं। इस योजना के तहत 21 बागवानी फसलों को शामिल किया गया है। जिसमें 14 सब्जी फसले, दो मसाला फसले और पांच फलों वाली फसले आती हैं। इस तरह आलू की खेती करने वाले किसानों को भी भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े-किसानों के लिए खुशखबरी, मार्च में इस फसल की खेती के लिए 119 रु प्रति किलो बीजों पर सब्सिडी दे रही सरकार, कम लागत में खेती से अधिक होगा मुनाफा

यहां करें पंजीकरण

किसान अगर भावांतर भरपाई योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। आपको बता दे कि इस योजना से अभी तक लगभग 3,15,614 किसानों ने फायदा लिया है और इसके तहत उन्होंने 7,02,220 एकड़ क्षेत्र का पंजीयन करवाया है। जिसके लिए सरकार ने 110 करोड रुपए खर्च किए हैं, जिसमें करीब 24385 किसानों को फायदा मिल चुका है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए यह कमाल की योजना चलाई जा रही है। इसका फायदा वह आसानी से उठाकर खेती में आने वाले जोखिम से बच सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को फ्री में मिलेगा सोलर पंप, बिना खर्चे के होगी सिंचाई, मध्य प्रदेश सरकार ने की बड़ी घोषणा, जानिए किन किसानों को होगा फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद