गोबर के शक्तिशाली खाद ऐसे बनाये, पौधे होंगे घनघोर घने, बढ़ जाएगा उत्पादन

गोबर के शक्तिशाली खाद ऐसे बनाये, पौधे होंगे घनघोर घने, बढ़ जाएगा उत्पादन, जानिए गोबर से 20 दिनों के भीतर कैसे बन जाती है बढ़िया ताकतवर खाद।

केमिकल वाली खाद को त्यागे

इस समय जैविक खाद के बारे में लोग ज्यादा जागरूक होते जा रहे हैं। केमिकल वाले खाद का धीरे-धीरे त्याग किया जा रहा है। क्योंकि केमिकल वाली खाद मिट्टी को नुकसान पहुंचा रही है। इससे मिट्टी के पोषक तत्व खत्म होते जा रहे हैं। इसलिए लोग जैविक खाद की ओर आकर्षित हो रहे हैं, तो चलिए आज हम जान लेते हैं कि आप गोबर से घर पर ही कैसे खाद बना सकते हैं। जिससे उपज बढ़ेगी, खेती के साथ-साथ बागवानी और किचन गार्डन के लिए भी काम आएगी।

गोबर के शक्तिशाली खाद ऐसे बनाये, पौधे होंगे घनघोर घने, बढ़ जाएगा उत्पादन

यह भी पढ़े- घर में है पशु ? तो ऐसे मिलेगी फ्री की गैस और फ्री की खाद, जानिये गोबर से गैस कैसे बनाई जाती है और कितना आता है खर्चा

गोबर के शक्तिशाली खाद ऐसे बनाये

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार बनाए गोबर से जबरदस्त का खाद।

  • गोबर से खाद बनानी है, तो इसके लिए तो हमें सबसे पहले गोबर की आवश्यकता होगी। जिसमें मात्रा की बात करें तो 10 किलोग्राम आप गोबर ले सकते हैं।
  • उसके बाद हमें 10 लीटर गोमूत्र की व्यवस्था करनी होगी।
  • फिर को एक 1-1 किग्रा से क्रमशः गुड़, मिट्टी और चोकर आदि लेना है, और इस मिश्रण में अच्छे से मिला देना है।
  • यह सारी चीज आप एक ड्रम/ कंटेनर में भरेंगे तो सबसे पहले सब कुछ भरकर अच्छे से मिला ले।
  • फिर इसमें लगभग एक या दो लीटर पानी डाल दीजिए।
  • फिर आपको इस मिश्रण को छांव वाली जगह पर 20 दिनों के लिए रखना है।
  • लेकिन आपको इसे ऐसे ही नहीं छोड़ देना है प्रतिदिन आपको इसे डंडे की मदद से मिलाना है।

फिर जैसा कि हमने बताया 20 दिन, तो इतने दिनों के बाद आपकी खाद तैयार हो जाएगी। जिसका इस्तेमाल आप खेतों में गमले में या सब्जी के लिए क्यारियों में कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है तो यह पौधों के लिए बहुत लाभकारी होगी। लेकिन सही मात्रा में इस्तेमाल करें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद