गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़, Video में देखें फटाफट लगा उपलों का अंबार, देखने में सुन्दर और गोल कंडे

गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़, Video में देखें फटाफट लगा उपलों का अंबार, देखने में सुन्दर और गोल कंडे। इस जुगाड़ की मदद से जल्दी हो जाएगा काम। चलिए देखें वीडियो में कौन-सा उपाय बताया है।

गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़

गोबर के उपले का इस्तेमाल बरसों से हमारे देश में भोजन पकाने के लिए किया जा रहा है। आज भी कई लोग चूल्हे पर खाना बनाते हैं। जिसमें वह इस तरह के गोबर के उपलों का इस्तेमाल करते हैं। गोबर के उपले से आजकल खाद भी बनाई जाती हैं। यानी कि उपलों की बड़ी डिमांड है।

पूजा पाठ में लोग उपला खरीद कर इस्तेमाल करते हैं। गोबर का उपला आपको आजकल ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट पर भी दिख जाएगा। तब अगर आप पशुपालक है गोबर को उपला बनाते हैं तो आज हम आपको गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं। जिससे आप फटाफट एक आकार के गोबर का उपला बना पाएंगे।

फटाफट बनेंगे गोल कंडे

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि आप कैसे फटाफट गोल-गोल गोबर के कंडे अच्छे खासी मात्रा में बना सकते हैं। जिसे देखने में भी वह सुंदर लगे और काम भी जल्दी खत्म हो जाए। क्योंकि इस विधि से गोबर के कंडे बनाने में आसानी होगी और देखने में वह बेहतरीन लगेंगे। इस्तेमाल करने में भी आसानी होगी।

यह भी देखें- मक्खियां भगाने का देसी जुगाड़, डब्बे में ये मिश्रण डाल कर टाँगे, महक से मक्खियां हो जाएंगी छू-मंतर, Video में देखें कैसे बनाए

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं महिला के हाथ में एक टूल है। जिसकी मदद से वह गोबर का उपला बना रही है। उन्होंने पहले गोबर को एक जगह पर एकत्रित कर लिया है। उसके बाद वह एक हाथ से लोहे का यंत्र पकड़ी हुई है, जबकि दूसरे हाथ से गोबर रखकर बस फैला देती है और आगे बढ़कर दूसरा बनाने लगती है।

यह एक छोटा-सा और कमाल का टूल है। इसे आप किसी भी लोहार से डिजाइन दिखाकर बनवा सकते हैं। यह बेहद सस्ता भी पड़ेगा। लेकिन गोबर का कंडा बनाने का काम आसान हो जाएगा।

यह भी देखें- FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद