Goat Farming: क्या वजह है की नवंबर के महीने में बकरियों को कराया जाता है गाभिन, जाने क्या है पूरा सच

Goat Farming:- क्या वजह है की नवंबर के महीने में बकरियों को कराया जाता है गाभिन, जाने क्या है पूरा सच

बकरियों को गाभिन करवाने का सही समय

बकरियां पालन आज के समय में बहुत ही आम बात हो चुकी है। आजकल के लोग बकरी पालन करके अच्छा मुनाफा कमाते है। बकरी पालन दो कारणों से किया जाता है पहला तो मांस और दूसरा दूध के लिए किया जाता है। अब हम आपको बताते है की नवंबर का महीना बकरियों को गाभिन करवाने के लिए बड़े-बड़े पशुचिकित्सक सलाह देते है। जिसके कारण यह कहा जाता है कि बकरियों को गाभिन कराने का सबसे सही समय नवम्बर का महीना है।

यह भी पढ़े: बंजर पड़ी जमीन में करें इस फसल की खेती, इसका तेल बिकता है मार्केट में 20 हजार रूपए प्रति किलों

आखिर नवंबर महीना ही क्यों

आपके मन में भी यह बात आ रही होगी की आखिर ऐसा क्या है नवंबर महीने में जो इस समय बकरी को गाभिन कराने का सही समय है। बता दे कई पशुचिकित्सकों का कहना है कि नवंबर महीने में अगर बकरी गर्भ धारण कर लेती है तो इसके बच्चे ना ज्यादा भीषण गर्मी में और ना ज्यादा ठंड में पैदा होंगे, बल्कि सामान्य मौसम में जन्म लेंगे। बकरियों के बच्चे स्वस्थ पैदा हो और उनको किसी प्रकार की कोई बीमारी ना हो। इसी कारण से बकरियों को नवंबर के महीने में गाभिन करवाने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़े: भेड़ की ऐसी नस्ल जो साल भर में आपको बना देगी करोड़पति, मार्केट में है इसके ऊन की बेशुमार डिमांड, जाने कैसे

बकरी पालन से होगा डबल मुनाफा

बकरी पालन में आपको इस बात पर ध्यान देना होता है की बकरी पालन से लगभग 1 बकरी 3 से 4 बच्चे देती है इसलिए आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि कम से कम इन बकरियों में से लगभग 2 बच्चे स्वस्थ पैदा हो। इन बकरियों के बच्चो को किसी बीमारी का साया ना हो ताकि इनसे अच्छा मुनाफा कमाया जा सके। इस प्रकार आप सही तरह से बकरी पालन कर सकते है। बकरी के दूध और मांस से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद