Goat farming: भैस से भी ज्यादा दूध देती है ये बकरी, पालन कर पैसों से भर जायेगा झोला, आइये जानते है इस नस्ल के बारे में

Goat farming: आज हम आपको बताने जा रहे है बकरी की ऐसी नस्ल के बारे में जो देती है भैंस से भी ज्यादा दूध एक बार पालन कर होगी झोला भर कमाई आइये जानते है इस नस्ल के बारे में।

Goat farming

हमारा भारत देश कृषि प्रधान के साथ-साथ पशु प्रधान भी है इसलिए इस देश में कई सारे लोग पशुपालन भी करते हैं कोई मुर्गी पालन करता है कोई बकरी पालन करता है और गाय पालन भी किया जाता है जिससे कि हमारे किसान भाइयों को मुनाफा होता है आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास बकरी के बारे में जिसके पालन से आपको बेहद मुनाफा होने वाला है जिससे कि आप झटपट मालामाल बन जाएंगे तो आईए जानते हैं इस नस्ल के बारे में।

भैस से भी ज्यादा दूध देती है ये बकरी

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी बकरी के नल के बारे में जिसका पालन कर आपकी होगी झोला भर कमाई जा नल आम नसों से भी ज्यादा दूध देती है इस नस्ल का नाम बीटल है बीटल नस्ल की बकरियों का पालन आप बेहद आसानी से कर सकते हैं जैसे की हम आम नस्लों की बकरियों का करते है। अगर आप बीटल नस्ल की बकरी का पालन व्यवसायिक तौर पर करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद लाभदायक होगा। इस नस्ल में दूध देने की क्षमता बहुत अच्छी होती है बीटल बकरी डेरी बकरी की नस्ल मानी जाती है चमड़े का सामान बनाने के लिए इसकी खाल बहुत अच्छी गुणवत्ता की होती है साथ ही बाजार में इसकी काफी मांग रहती है बीटल नस्ल की बकरी पालन ज्यादातर पंजाब अमृतसर फिरोजपुर जिलों में की जाती है।

बकरियों को खाने में दे ये चारा

इन नेस्ले की बकरियों को आप इन नल की बकरियों को आप जो स्वाद में मीठा, नमकीन, कड़वा और खट्टा होता है और वह लोबिया बरसीम, लहसुन आदि फलीदार भोजन स्वाद और आनंद से खाते हैं। ये खास तौर से चार खाना पसंद करते हैं और उन्हें ऊर्जा और उच्च प्रोटीन देना है आमतौर पर उनका खाना खराब हो जाता है क्योंकि वह खाने की जगह पर पेशाब कर देते हैं, इसलिए भोजन को नष्ट होने से बचने के लिए खास तरह का खाद भंडार बनाया जाता है।

Goat farming

यह भी पढ़े Cow farming: घर में ही खोलना है ATM तो करें इस सुपर गाय का पालन देती है बाल्टी भर-भरकर दूध, घर बैठे बन जायेंगे लाखों के मलिक, जानिए इस नस्ल के बारे में

बीटल नस्ल की बकरी की पहचान

बीटल नस्ल की बकरियां बड़ी और लंबी आकार की होती है इनके टंगे आगे लंबी होती है लटके हुए कान छोटी और पतली पूछ, पीछे की ओर मुड़े हुए सिंह होते हैं. हम आपको बता दे की बीटल नस्ल के नर बकरी का वजन 50 से 60 किलो होता है वही मादा का वजन 35 से 40 किलो होता है।

बीटल नस्ल की बकरी कितना देती है दूध

हम आपको बता दे की बीटल नस्ल की बकरियों को मांस और डेयरी दोनों उद्देश्यों के लिए पलते है। बीटल नस्ल की बकरी गांवरानी भैंस से भी ज्यादा दूध देती है। यह बकरी एक दिन में 4 से 5 लीटर दूध देती है यह नस्ल में दूध देने की क्षमता अच्छी होती है. बीटल बकरी डेयरी बकरी की नस्ल भी माना जाता है।

पालन कर पैसों से भर जायेगा झोला

अगर आप अपनी मेहनत और लगन से बीटल नस्ल की बकरी का पालन करते हैं तो आप महीने में कम से कम 70 से 80 हजार रुपए कमा सकते हैं और कुछ ही दिनों में बन जाएंगे लखपति जिससे कि होगी झोला भरकर कमाई।

यह भी पढ़े दुधारू पशु देंगे बाल्टी भर के दूध खिलाएं ये चीजे, पशुपालकों की बढ़ जायेगी आमदनी