Goat Farming: 10 लीटर प्रतिदिन दूध देने वाली यह बकरी चमकाएगी आपकी किस्मत, एक बार पालन कर भर जाएगी तिजोरी, जानिए कौनसी है ये नस्ल
Goat Farming
भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं बकरी की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।
दोस्तों हम बात कर रहे है जमुनापारी नस्ल की बकरी के बारे में तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।
कैसे करें जमुनापारी नस्ल की बकरी का पालन
दोस्तों अगर आप जमुनापारी नस्ल की बकरी का पालन करना चाहते है आपको पालन में ज्यादा लागत और मेहनत की भी जरुरत नहीं है। आप इस नस्ल की बकरी का बेहद ही आराम से पालन कर सकते हैं जैसे कि आम नस्ल की बकरियों का पालन करते हैं. हम आपको बता दे कि यह बकरी मौसम के हिसाब से अपने आप को डालने की क्षमता रखती है। आमतौर पर जमुनापारी बकरी अपने दूध और मांस के कारण प्रसिद्ध है। हम आपको बता दे कि यह बकरी प्रतिदिन 2 से 3 लीटर तक दूध दे सकती है साथ ही नर बकरे का वजन 65 से 90 kg होता है वही मादा बकरी का वजन 45 से 60 kg होता है।
अगर हम बात इनको पहचान की करें तो इनका चेहरा ऊपर से उभर होता है और लंबे लटके हुए कान होते हैं। इनके मध्यम आकार के सींग होते हैं जो की पीछे की ओर मुंडे होते हैं। उनके शरीर का रंग सफेद होता है साथ ही इनके गर्दन और चेहरे पर बुरे या हल्के रंग का धब्बा भी पाया जाता है।
पालन कर कितना होगा मुनाफा
हम आपको बता दे की जमुनापारी नस्ल के बकरा या बकरी की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड होती है जिससे कि बकरी या बकरे की कीमत 15 से 20 हजार रुपए होती है। साथ ही इस नस्ल की बकरी के दूध की भी डिमांड मार्केट में बेहद होती है तो अगर आप इस नस्ल की बकरी का पालन करते हैं तो आपको बेहद मुनाफा होने वाला है।