इस लेख में आपको बगीचे के लिए घर पर गर्मियों में कैसे ठंडी खाद तैयार करें इसके बारे में जानकारी दी जा रही है, तो चलिए जानें आज एक ख़ास लिक्विड फर्टिलाइजर के बारें में-
पौधों को गर्मी में पोषण की जरूरत
गर्मियों में भी पौधों को पोषण की जरूरत होती है लेकिन गर्मी में पौधों को गर्म खाद देने के बजाय ठंडी खाद देनी चाहिए। इसके अलावा खाद की मात्रा को भी अन्य मौसम के मुकाबले कम कर देना चाहिए। गर्मी में अगर पौधों को पोषण की कमी हो जाती है तथा कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान नहीं दिया जाता तो पौधे मुरझाने लगते हैं, उनका विकास रुक जाता है।
तो चलिए इस लेख में आपको गर्मियों के में कौन सी पौधों को सरल सस्ती और पोषण से भरपूर खाद दे सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। यह एक ठंडी खाद है, जिसे आप पौधों को दे सकते हैं, यह पौधों के लिए गर्मी का जूस की तरह काम करेगा।

गर्मियों में पौधों को दें ये ठंडी खाद
- गर्मियों में पौधों को ठंडी खाद देने के लिए आज हम एलोवेरा का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए आपको एलोवेरा की तीन पत्तियां लेनी है और उन्हें सबसे पहले नीचे के तरफ के कटे हुए हिस्से को पानी में भिगो देना है। 5-10 मिनट आपको उसे पानी में छोड़ने के बाद निकाल लेना है। जिससे पीला-पीला जो लिक्विड होता है वह निकल जाता है यह अच्छा नहीं होता है इसलिए इसे हमेशा एलोवेरा का इस्तेमाल करने से पहले निकाल देना चाहिए।
- इसके बाद एलोवेरा के छोटे-छोटे टुकड़े कर लेंगे और फिर तीन लीटर पानी में इसे भिगोकर 2 दिन के लिए रख देंगे।
- इसके बाद आप एलोवेरा के टुकड़े को हाथों से दबाकर उसका रस पानी में निकाल देंगे और फिर उसे पानी के मिश्रण को छान लेंगे।
- इसमें एक-दो लीटर आप और पानी मिला लीजिए और फिर पौधों की मिट्टी में डाल दीजिए। इसे आप पौधों की पत्तियों में भी छिड़क सकते हैं।
- एलोवेरा का यह लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों को पोषण देती है, पौधों को पोटैशियम, मैग्निशियम, कैलशियम, जिंक जैसे कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। इसके अलावा यह कीटनाशक का भी काम करेगी पौधों में कीड़े या बीमारी नहीं लगेंगे।
- इस खाद को बनाने के लिए आप एलोवेरा को छोटे टुकड़ों में काटने के मिक्सर ग्राइंडर में पीस भी सकते हैं। जिसमें एक भाग जेल में चार भाग पानी मिला लेंगे।
- मिट्टी में या तरह का डालने से पहले ध्यान रखें मिट्टी सूखी हुई होनी चाहिए आप इसे शाम के समय दे सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद