घर पर फ्री में बनायें मॉस स्टिक, कबाड़ से बनाये जबरदस्त चीज, मनी प्लांट के लिए है बेस्ट, Video में देखें कैसे बनायें

घर पर फ्री में बनायें मॉस स्टिक, कबाड़ से बनाये जबरदस्त चीज, मनी प्लांट के लिए है बेस्ट, Video में देखें कैसे बनायें। जिससे पैसा की हो जाये बचत।

घर पर फ्री में बनायें मॉस स्टिक

अगर आपके भी घर पर बेल वाले पौधे हैं जैसे कि मनी प्लांट का पौधा या फिर इसकी तरह का कोई और पौधा जिसे आप सपोर्ट देना चाहते हैं तो मॉस स्टिक एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन बाजार में मॉस स्टिक खरीदने जाएंगे तो आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन आज हम यहां पर फ्री में मॉस स्टिक बनाने के बारे में जानेंगे। जिसे आप घर पर रखी चीजों से बना सकते हैं। इससे आपका पैसा खर्च नहीं होगा। होम गार्डनिंग करने वाले लोगों को मॉस स्टिक की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। इसलिए आज हम इसे बनाने के एक वायरल वीडियो को देखेंगे।

मनी प्लांट के लिए है बेस्ट

मॉस स्टिक बनाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें दिखाया जा रहा था कि मनी प्लांट के लिए आप कैसे घर पर मॉस स्टिक बना सकते हैं। मनी प्लांट के लिए मॉस स्टिक बेस्ट होता है। लेकिन आप इसकी तरह और भी अगर कोई बेल वाले पौधे आपके घर में है तो आप उसके लिए भी मॉस स्टिक बना सकते हैं तो चलिए वीडियो में देखते हैं इसे बनाने का तरीका।

यह भी पढ़े- 1 रु की चीज फल-सब्जी को पक्षियों से बचाएगी, Video में देखें फर्स्ट क्लास जुगाड़, चिड़िया नहीं करेगी नुकसान

Video में देखें कैसे बनायें

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं पुरानी जूट की एक बोरी, एक लकड़ी और कूलर के अंदर लगे खस का इस्तेमाल किया गया है। जो कि लोग नया लगाने के बाद पुराना फेंक देते हैं। अगर आपके पास कूलर की खस नहीं है तो नारियल का छिलका भी ले सकते हैं। एक पुरानी जूट की बोरी से आप दो मॉस स्टिक बना सकते हैं। यहाँ पर बोरी को काटकर, उसमें घास बिछा कर, डंडा रखा गया है और बोरी को मोड़ कर रस्सी से बाँधा गया है। चलिए वीडियो में देख लीजिए कैसे।

अगर आपके साथ होम गार्डनिंग, किचन गार्डनिंग करने वाले, बागवानी का शौक रखने वाले लोग जुड़े हुए हैं तो उन्हें इस लेख को जरुर शेयर करें ,उन्हें इससे मदद मिलेगी। बता दे कि यह वीडियो @walkwithnature_ द्वारा पोस्ट किया गया है।

यह भी पढ़े- FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद