घर में फ्री में लगाएं गुड़हल का फूल, औषधीय गुणों से है भरा, कभी नहीं होगी फूलों की कमी, जानें टहनी से गुड़हल कैसे लगाएं।
घर में फ्री में लगाएं गुड़हल का फूल
गुड़हल के फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर होते हैं और कई वैरायटी में रंगों में आपको गुड़हल के फूल देखने को मिल जाएंगे। गुड़हल के फूल औषधि गुणों से भी भरे हुए होते हैं बाल झड़ने से लेकर कई तरह की समस्याओं में यह काम आते हैं। गुड़हल के फूल पत्तियां सब कुछ काम में आती है। इसीलिए सभी को अपने घर में गुड़हल का फूल जरूर लगाना चाहिए तो चलिए जानते हैं फ्री में गुड़हल का फूल कैसे लगा सकते हैं। यहां पर हम आपको बेहद सरल तरीका बताएंगे जिसे कोई बच्चा भी समझ जाएगा।
जानें टहनी से गुड़हल कैसे लगाएं
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार गुड़हल का पौधा घर में लगाए।
- गुड़हल की टहनी आपके आसपास किसी के घर में या पार्क में आसानी से फ्री में मिल जाएगी। लेकिन दूसरे के घर से तोड़ने से पहले उनसे पूछें।
- इस टहनी को लगाकर आप अपने घर में गुड़हल का पौधा तैयार कर सकते हैं।
- यहां पर ध्यान रखें की बहुत हरी टहनी नहीं बल्कि कुछ पुरानी टहनी लेनी है। ताकि उसमें जड़ निकल सके।
- इसके बाद कटिंग को आपको नीचे की तरफ 45 डिग्री के एंगल में काटना है।
- फिर नीचे की तरफ आपको एलोवेरा जेल लगाना है। अगर आपके घर में एलोवेरा ताजा है तो उसे काटकर उसका जेल लगाइए और ऊपर की तरफ आप थोड़ा सा हल्दी लगा देंगे।
- एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है कि नीचे की तरफ जड़ जल्दी निकलती है और हल्दी ऊपर अगर आप लगाएंगे तो फंगस आदि लगने का डर नहीं होता।
- फिर आपको एक गमले में मिट्टी के साथ-साथ आधा वर्मी कंपोस्ट भी भरना है और फिर उसमें आप पौधा लगाकर हर दिन पानी देंगे और जब तक आपको पौधे में ग्रोथ नहीं दिखाई देती तब तक आपको उसे छाया वाली जगह पर रखना है।
- लेकिन अगर आप कुछ भी इतनी सारी मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधे अपने घर के बगीचे में जमीन पर गुड़हल की टहनी को लगा सकते हैं और पानी देते रहेंगे पौधा बहुत जल्द लग जाएगा। लेकिन सीधे तेज धूप से बचाना है।
यह भी पढ़े-बाल्टी भर के देंगे पशु दूध, चारा मिक्स करने के इस जुगाड़ का करें इस्तेमाल, पशुपालको का काम होगा आसान