देसी गाय का पालन करने के लिए सरकार अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है। चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि कहां के किसानों को गौशाला का फर्श बनाने, गाय पालने, ड्रम खरीदने और साइकिल हल के लिए भारी सब्सिडी जा रही है-
देसी गाय पर सब्सिडी
देसी गाय के पालन से कई फायदे हैं। देसी गाय के गोमूत्र और गोबर का इस्तेमाल करके जैविक खाद, कीटनाशक बना सकते हैं और खेती में आने वाले खाद के खर्चे को खत्म कर सकते हैं। यही सब फायदे देखते हुए हिमाचल सरकार ने किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए ₹25000 तक की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आग्रह किया है। आपको बता दे की देसी गाय खरीदने के लिए सरकार गोपालको ₹25000 की सब्सिडी दे रही है। यहां पर किसानों को ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा दी जा रही है।
अगर किसान दूसरे राज्यों से गाय मंगाते हैं तो ₹5000 उनको यातायात का खर्चा दिया जाएगा। अगर मंडी से खरीदते हैं तो ₹2000 दिए जाएंगे। क्योंकि कई ऐसी पशु मंडी है जहां पर मार्केट फीस भी लगती है।
गौशाला का फर्श बनाने के लिए सब्सिडी
गाय खरीदने के लिए तो सब्सिडी दी जा रही है साथ ही साथ गौशाला का फर्श बनाने के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। क्योंकि अगर गौशाला का फर्श पक्का नहीं रहेगा तो पशुपालक गोमूत्र को इकट्ठा नहीं कर पाएंगे। पक्के फर्श में गोमूत्र इकट्ठा करना आसान हो जाता है। इसलिए सरकार फर्श बनाने के लिए भी ₹8000 दे रही है।
ड्रम और साइकिल हल पर सब्सिडी
गोमूत्र को एक जगह ड्रम में इकट्ठा करने के लिए सरकार किसानों की मदद कर रही है। ड्रम बिना किसी अधिक खर्च के खरीद सके इसके लिए 2250 रुपए सब्सिडी दी जा रही है। दरअसल तीन ड्रमों की आवश्यकता पड़ती है इसलिए सरकार 2250 रुपए ड्रम खरीदने के लिए सब्सिडी दे रही है। वही प्राकृतिक खेती में साइकिल हल महत्व है। आजकल किसान बुवाई करने के लिए बैल नहीं रखते हैं इसलिए साइकिल हल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एक लाइन में बीज की रोपाई होगी। जिससे उत्पादन भी अधिक होगा। जिसके लिए सरकार साइकिल हल पर ₹1500 की सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा किसानों को अन्य सिंचाई साधनों पर भी सब्सिडी मिल रही है।
यह भी पढ़े- पाइप मोड़ने का ऐसा जुगाड़ किसानों को मेहनत से बचाएगा, Video में देखें युवा ने दिखाया गजब का कमाल