गर्मी के मौसम में इस खेती से किसान कमा रहे लाखों-करोड़ो रूपए, गरीबी भगाने का सबसे अच्छा मौका

गर्मी के मौसम में इस खेती से किसान कमा रहे लाखों-करोड़ो रूपए, गरीबी भगाने का सबसे अच्छा मौका, आज के इस समय में आपको बाजार में कोई नई नई तरह की सब्जियां देखने को मिलती है। लोग हमेशा ही कुछ नहीं हुआ बनाने की फिराक में होते हैं जिससे उनके मुंह का टेस्ट बदल सके। वहीं कई लोग ऐसी सब्जियों की खेती करते हैं जिसके लिए मार्केट में बहुत ज्यादा बड़ी रहती है। बाजार में हमेशा ही आपको नई-नई सब्जियां देखने को मिलती है। कई ऐसे किस है जो नई-नई सब्जियों की खेती करके उनको बाजार में बेचते हैं। ताकि बैंगन से अच्छा मुनाफा कमा सके।

खेती के जरिए वह ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने की फिराक में लगे रहते हैं। हम जिस खेती की बात कर रहे हैं उसका नाम बैंगन की खेती है। बैंगन की मार्केट में हमेशा ही डिमांड बनी रहती है इससे किसान अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं। बैंगन की खेती के बारे में हम आपके विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़े: काबुली चना बना किसी खजाने की चाबी, खेती से हो रही धांसू कमाई, जाने कितनी लागत में होगा कितना मुनाफा

बैंगन की खेती करने का सही समय

अगर आप भी बैंगन की खेती करना चाहते हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि इसका सही समय जुन, जुलाई, अक्तूबर, नवंबर, फरवरी, मार्च तक होता है। इन मौसमों में अगर आप बैंगन की खेती करते हैं तो आपको अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा। जिससे कि आप अच्छे से अच्छा उत्पादन मिलने की वजह से तगड़ी कमाई कर सकेंगे। बैंगन की फसल में लगभग 40 से 45 दिन में लगने लग जाती हैं। उसके बाद आप इसको मार्केट में बेचकर पैसा कमा सकते हैं। बैंगन की फसल प्रति हेक्टेयर 400 क्विंटल का उत्पादन देती है।

बैंगन की खेती करने का तरीका

बैंगन की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको खेत तैयार करना होता है जिसमें आपको लगभग तीन से चार बार खेत में जुताई करनी होती है इसके बाद इसको समतल कर देना होता है। इसके बाद आप बैंगन की रोपाई इस खेत में कर सकते हैं। रोपाई करने के बाद आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आपको इस फसल को समय-समय पर पानी देना होगा।

यह भी पढ़े: बकरी की इस नस्ल से होता है भरपूर दूध का उत्पादन, पालन करके हो जाओगे कम समय में तगड़ा मुनाफा

समय-समय पर निंदाई और गुड़ाई करनी होती है। जिस की फसल अच्छी तरह से विकसित हो सके। समय-समय पर कीटनाशक के फव्वारे इस फसल पर बहुत जरूरी होते हैं। इस प्रकार अगर आप सही तरीके से खेती करते हैं तो आपको अच्छा उत्पादन मिलेगा जिससे कि आप अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे।

बैंगन की खेती में लागत और कमाई

अगर आप बैंगन की खेती करते हैं तो इस खेती में आपको लगभग प्रति हेक्टेयर सालाना ₹400000 का खर्चा आता है। बैंगन की खेती से आप प्रति हेक्टेयर 10 लाख रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। इस बैंगन की खेती से किस कम समय में मालामाल हो सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद